छतरपुर, संगठन सृजन अभियान : कांग्रेस पार्टी केवल चुनावी दल नहीं, बल्कि विचारधारा और जनता की आवाज़ है : बन्ना गुप्ता

kamran

June 16, 2025

जमशेदपुर (झारखंड)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से मध्यप्रदेश के छतरपुर जिला में संगठन सृजन अभियान के अंतर्गत पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त पूर्व मंत्री झारखण्ड सरकार श्री बन्ना गुप्ता का विधानसभा वार बैठक अंतर्गत बड़ामलहरा विधानसभा के नगर पालिका भवन में ब्लॉक अध्यक्ष, मण्डलम अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष, बी एल ऐ एवं जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारियों के साथ बैठक कर संगठनात्मक मजबूती, पार्टी को मजबूत बनाने, नए सदस्यों को जोड़ने, पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने, जिला अध्यक्षों के चयन, ब्लॉक से लेकर मंडलम, पंचायत, सेक्टर, वार्ड, बूथ स्तर तक संगठन को मजबूत करने पार्टी की जड़ों को सशक्त करने के लिए संवाद किया।

बैठक के बाद प्रेस से बात करते हुए पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा की गाँव, ब्लॉक और पंचायत स्तर तक कांग्रेस को सशक्त करना ही सफलता की कुंजी है। कांग्रेस पार्टी केवल चुनावी दल नहीं, बल्कि विचारधारा और जनता की आवाज़ है।