उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी की अध्यक्षता में हुई निर्वाचन विभाग की समीक्षात्मक बैठक, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

kamran

June 21, 2025

जमशेदपुर (झारखंड)। उपायुक्त सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी श्री कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में निर्वाचन विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मतदाता सूची के सतत् अद्यतनीकरण कार्यक्रम, प्री-रिवीजन गतिविधियों एवं मतदान केंद्रों के जियो-फेंसिंग कार्य की प्रगति की विस्तार से समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने निर्देश दिया कि मतदाता सूची अद्यतन हेतु प्राप्त प्रपत्रों (फॉर्म 6, 7, 8 आदि) का त्वरित एवं नियमानुसार निष्पादन सुनिश्चित किया जाए। समीक्षा में उन्होने कार्य की प्रगति को संतोषजनक पाया, वहीं सभी ईआरओ/एईआरओ को निदेशित किया गया कि लम्बित प्रपत्रों का नियमानुसार निष्पादन किया जाय।

उपायुक्त ने यह भी निर्देशित किया कि प्रत्येक शुक्रवार को निष्पादित फॉर्म-6 एवं 8 से संबंधित EPIC PDF तैयार कर समयबद्ध रूप से संबंधित एजेंसी को प्रेषित किया जाए। भारत निर्वाचन आयोग से प्राप्त दिशा-निर्देशों के आलोक में प्री-रिवीजन गतिविधियों के अंतर्गत यदि किसी मतदान केंद्र पर BLO या BLO पर्यवेक्षक की रिक्ति है तो उनकी नियुक्ति अविलंब की जाए।

बैठक में जियो फेंसिंग कार्य की समीक्षा के क्रम में बताया गया कि 18 जून 2025 को जिला स्तर पर बीएलओ पर्यवेक्षक, अमीन एवं आवास समन्वयकों को प्रशिक्षण प्रदान किया गया है। अब ये प्रशिक्षित कार्मिक प्रखंड/नगर निकाय स्तर पर सभी बीएलओ को प्रशिक्षण दे रहे हैं, जो 21 जून 2025 तक संपन्न होगा।

सभी ईआरओ/एईआरओ को निर्देश दिया गया कि वे अपने पर्यवेक्षण में त्रुटिरहित कार्य कराएं तथा मतदान केंद्रों के नक्शों एवं टर्निंग पॉइंट्स के को-ऑर्डिनेट्स की जांच 1 जुलाई से 5 जुलाई 2025 के बीच कर रिपोर्ट उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

बैठक में अपर उपायुक्त श्री भगीरथ प्रसाद, निदेशक एनईपी श्री संतोष गर्ग, विशिष्ट अनुभाजन पदाधिकारी श्री राहुल आनंद, एसडीओ घाटशिला श्री सुनील चंद्र एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी श्रीमती प्रियंका सिंह उपस्थित रहीं।