बारीनगर टेल्को में मोहर्रम को लेकर समिति की बैठक, जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाएगा

kamran

June 28, 2025

मोहर्रम मनाते हुए हमें इमाम हुसैन की कुर्बानी को ध्यान में रखना चाहिये : गुड्डू हैदर

जमशेदपुर (झारखंड)। आज संध्या को मोहर्रम की पहली तारीख के अवसर पर मोहर्रम कमिटी बारीनगर द्वारा एक बैठक साबरी चौक, बारीनगर, टेल्को में मो सलीम की अध्यक्षता में की गई।

बैठक का संचालन खलीफा सह उपमुखिया आलमताज़ ने किया। बैठक में ये निर्णय लिया गया कि मोहर्रम का जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाएगा।

बैठक को संबोधित करते हुए अधिवक्ता गुड्डू हैदर ने कहा कि मोहर्रम मनाते हुए हमें इमाम हुसैन की कुर्बानी को ध्यान में रखना चाहिये कि किस तरह अल्लाह के हुक्म पर उन्होंने अपनी कुर्बानी दी थी। मोहर्रम के जुलूस को लोग देखने आते है इसलिये देखनेवालों के लिए अच्छी अभ्यास करके कुछ कर्तब्य और हुनर की तैयारी करनी चाहिये।

बैठक में शाहिद परवेज़ ने कहा कि मोहर्रम मनाते समय ये ध्यान रहना चाहिए कि हमारे किसी भी काम से समाज में गलत संदेश नहीं जाए। मौलाना अश्रफुल्लाह फ़ैज़ी ने बैठक में क़ुरआन की तलावत किया एवं फातेहा पढ़ाया।

बैठक में मुख्यरूप सेमो नौशाद खलीफा, अब्दुल रउफ, मास्टर मुज़फ्फर अरशद, जावेद अख्तर बारी, सैयद नासिर, मोखुर्शीद, सैयद, जुम्मन, मो फ़िरोज़, मो आफताब, मो मुमताज़, मो नईम आदि लोग उपस्थित थे।