Latest News
TestTestशादियाबाद: बहन को खिचड़ी ले जा रहे दो दोस्तो की सड़क एक्सीडेंट में मौत मचा कोहरामगाजीपुर।Sir जिले में कटे 4 लाख 8 हजार 689 मतदाताओं का नाम-डी एमगाजीपुर: SIR के बाद प्रकाशित मतदाता सूची पर 6 फरवरी तक कर सकते है दावें और आपत्ति- डीएम  खानपुर। महाशिवरात्रि पर बिछुड़ननाथ महादेव धाम में होगा सवा करोड़ पार्थिव शिवलिंग का महारुद्र जलाभिषेक, कई जिलों से जुटेंगे श्रद्धालुदुल्लहपुर। टॉफी दिलाने के बहाने 5 साल की बेटी को 3 दिनों तक दुष्कर्म करने वाला दुष्कर्मी को पुलिस ने किया गिरफ्तारखानपुर। पूर्व केंद्रीय कैबिनेट मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने गोरखा जाकर स्व. देवव्रत चौबे को दी श्रद्धांजलि, पुरानी यादों को किया ताजासैदपुर। प्रधानपति संग दुर्व्यवहार व धमकी मामले में कोतवाली पहुंचे सैदपुर व सादात के दर्जनों ग्राम प्रधान,मुकदमा दर्ज कराने की मांगगाजीपुर के गहमर थानाध्यक्ष और सैदपुर कोतवाल निलंबित तेहरे हत्याकांड के बाद दो सिपाही भी निलंबित, गहमर कोतवाल लाइन हाजिरगाजीपुर गहमर: पुरानी रंजिश में खूनी संघर्ष, तीन युवकों की मौत का आरोप, एक का शव बरामदमाँ शिक्षा समिति(NGO)एक सामाजिक संस्था व माँ इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी द्वारा अनुसूचित जातियों के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन शुल्क में 10% छूटयूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने स्वर्ण पदक विजेता छात्र को किया सम्मानित,विद्यालय में लगाया वॉटर कूलर एवं वाटर फिल्टरसादात : मंडल स्तर पर माहपुर के बच्चों ने रोशन किया नाम, वाराणसी विजेता व गाजीपुर उपविजेता, मानव पिरामिड देख लोग स्तब्धजमानियां : पुलिस व एएनटीएफ टीम को बड़ी सफलता, 85 लाख रूपए कीमत की हेरोईन संग शातिर तस्कर गिरफ्तार

जमशेदपुर: मुहर्रम, जुलूस मार्ग में बदलाव की अनुमति नहीं : प्रशासन

Follow

Published on: 03-07-2025

उपायुक्त एवं वरीय पुलिस अधीक्षक ने मुहर्रम-2025 के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर की बैठक, शांति समिति सदस्यों के सुझावों/शिकायतों पर समयबद्ध कार्रवाई हेतु किया आश्वस्त

जुलूस मार्ग में बदलाव की अनुमति नहीं, असामाजिक तत्वों एवं सोशल मीडिया पर होगी कड़ी निगरानी

जमशेदपुर (झारखंड)। उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री पीयूष पांडेय द्वारा मुहर्रम-2025 के अवसर पर शांति एवं विधि व्यवस्था संधारण को लेकर टाउन हॉल, सिदगोड़ा के सभागार में केन्द्रीय शांति समिति सदस्यों, विभिन्न मुहर्रम समिति के लाइसेंसधारी के साथ बैठक की गई। बैठक में विभिन्न थाना क्षेत्रों में संपन्न शांति समिति बैठकों के फीडबैक पर चर्चा की गई तथा मुहर्रम समिति के लाइसेंसधारियों द्वारा उठाये गए मुद्दे जिनमें मार्गों को दुरुस्त करने, पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था, साफ-सफाई- अवरोध मुक्त मार्ग बनाने, आवश्यकतानुरूप बेरिकेडिंग तथा अन्य मूलभूत सुविधाओं पर उचित कार्रवाई को लेकर आश्वस्त किया गया।

रूरल एसपी श्री ऋषभ गर्ग, सिटी एसपी श्री कुमार शिवाशीष, अपर उपायुक्त श्री भगीरथ प्रसाद, सिविल सर्जन डॉ साहिर पाल, एसडीएम घाटशिला श्री सुनील चंद्र, जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी, नगर निकाय पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक, थाना प्रभारी बैठक में मौजूद रहे ।

जिला के वरीय पदाधिकारियों द्वारा सभी मुहर्रम समितियों को निदेशित किया गया कि जुलूस मार्ग का विचलन नहीं करें, जिस मार्ग से जुलूस निकलता रहा है उसी से निकालें । प्रशासन एवं पुलिस के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि जिस मार्ग से मुहर्रम का जुलूस निकाला जाएगा, उसका पूर्व में सत्यापन कर लें।

शांति एवं साम्प्रदायिक सद्भाव के वातावरण में त्यौहार मनाये जाने की बात कही गई। साथ ही जुलूस निकाले जाने के दिशा-निर्देशों एवं अन्य प्रशासनिक व्यवस्थाओं से सभी को अवगत कराया गया। आपातकालीन सेवाओं के तहत मेडिकल, एबुलेंस, अग्निशमन,क्यूारटी तैनात रहेंगी।

उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि सोशल मीडिया पर यदि किसी तरह की झूठी खबर या अफवाह फैलाई जाती है तो अविलंब इसकी सूचना नजदीकी थाना या प्रशासनिक पदाधिकारियों को दें । संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी, साथ ही सोशल मीडिया पर विशेष टीम नजर रखेगी ताकि किसी भी प्रकार से सामाजिक सौहार्द्र के वातावरण को कोई शरारती तत्व बिगाड़ नहीं पाये । एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए उन्होने त्योहार मनाने की अपील की।

कंट्रोल रूम से पल-पल की गतिविधि पर नजर रखी जाएगी, जिले में शांति एवं विधि व्यवस्था बनाये रखने हेतु पर्याप्त संख्या में दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी, पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति रहेगी। जुलूस का ड्रोन, सीसीटीवी, वीडियोग्राफी आदि भी कराई जाएगी।

वरीय पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मुहर्रम समितियां प्राकृतिक आपदा जैसी स्थिति में सुरक्षात्मक विकल्पों की व्यवस्था स्वयं भी करें, प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम रहेंगे। उन्होने कहा कि वैश्विक राजनीतिक घटनाओं का समर्थन/विरोध का प्रदर्शन न करें, धार्मिक पर्व है, उसी भावना के अनुरूप मनायें। सोशल मीडिया का सावधानीपूर्वक उपयोग करें।

ग्रामीण एसपी ने कहा कि मुहर्रम समिति तजिया की ऊंचाई का विशेष ध्यान रखें। सिटी एसपी ने खतरनाक करतब से परहेज करें, बाइकर्स गैंग तथा नशापान कर हुड़दंग मचाने वालों के विरूद्ध कड़ी निगरानी रखी जाएगी । सभी मुहर्रम समितियों को अपने वॉलंटियर की सूची संबंधित थाना प्रभारी से साझा करने, असामाजिक तत्वों पर निगरानी को लेकर सक्रिय कमिटी मेंबर को दायित्व दिए जाने की बात कही गई।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel