Latest News

मुहर्रम पर्व में विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर उपायुक्त एवं एसएसपी ने किया क्षेत्र भ्रमण

Follow

Published on: 06-07-2025

जमशेदपुर (झारखंड)। मुहर्रम पर्व को लेकर जिला प्रशासन द्वारा पूरी सतर्कता बरती जा रही है। इसी क्रम में उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी एवं वरीय पुलिस अधीक्षक श्री पीयूष पांडेय ने साकची स्थित कंपोजिट कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया एवं सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से प्रमुख चौक-चौराहों तथा संवेदनशील स्थलों की स्थिति का जायजा लिया। मौके पर सिटी एसपी श्री कुमार शिवाशीष सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

इसके पश्चात वरीय अधिकारियों ने शहर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर अखाड़ा जुलूस स्थलों की विधि-व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान मौके पर तैनात प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों को सतर्क रहते हुए सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाए रखने के निर्देश दिए। साथ ही आमजन से आपसी भाईचारे, प्रेम और शांति के साथ पर्व मनाने की अपील की।

निरीक्षण के दौरान उपायुक्त ने जुलूस मार्ग पर तैनात मेडिकल टीम, स्वयंसेवकों एवं अन्य सहयोगी कर्मियों को आवश्यक सतर्कता बरतने का निर्देश दिया ताकि किसी भी आपात स्थिति से प्रभावी रूप से निपटा जा सके।

अधिकारियों ने निर्देशित किया कि सभी संबंधित विभाग जिला नियंत्रण कक्ष से निरंतर संपर्क में रहें तथा किसी भी प्रकार की सूचना पर त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करें।

उपायुक्त ने यह भी स्पष्ट किया कि सोशल मीडिया पर जिला प्रशासन की विशेष निगरानी है। धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुँचाने या अफवाह फैलाने वाली किसी भी पोस्ट पर त्वरित एवं सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ऐसे मामलों में संबंधित व्यक्ति की पहचान कर विधिसम्मत दंड सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की अफवाह या भड़काऊ गतिविधि में लिप्त न हों, अन्यथा कठोर कार्रवाई की जाएगी ।

इस अवसर पर नगर निगम, पुलिस प्रशासन, शांति समिति सदस्य, दंडाधिकारी एवं अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel