राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस एवं एबीवीपी के 77वें स्थापना दिवस पर पर्यावरण संरक्षण हेतु प्रेरणादायक पहल 

Muskan Rajpoot

July 9, 2025

शक्तिनगर इकाई द्वारा पौधारोपण व पौधा वितरण कार्यक्रम हुई आयोजित
शक्तिनगर(सोनभद्र)। बुधवार को राष्ट्रीय विद्यार्थी दिवस एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 77वें स्थापना दिवस के शुभ अवसर पर अभाविप शक्तिनगर इकाई द्वारा महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एनटीपीसी परिसर शक्तिनगर में पौधारोपण एवं पौधा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं को पर्यावरण संरक्षण एवं सामाजिक जिम्मेदारी की ओर प्रेरित करना था। कार्यक्रम की शुरुआत परिषद गीत से हुई, जिसके पश्चात वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर एबीवीपी की जिला प्रमुख डॉ. अपर्णा त्रिपाठी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा- एबीवीपी एक विचार है — राष्ट्र प्रथम की भावना से ओतप्रोत संगठन, जो न केवल छात्र हितों के लिए कार्य करता है बल्कि समाज के हर क्षेत्र में सकारात्मक बदलाव लाने हेतु प्रतिबद्ध है। पौधारोपण जैसा कार्यक्रम आज के दौर में न केवल एक पर्यावरणीय ज़रूरत है, बल्कि यह एक सामाजिक संकल्प भी है।
मैं एबीवीपी शक्तिनगर की इस रचनात्मक पहल की सराहना करती हूँ और युवाओं से अपील करती हूँ कि वे इसी तरह राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाएं।”वहीं एबीवीपी के तहसील संयोजक साजन शाहवाल ने कहा- “विद्यार्थी परिषद केवल एक छात्र संगठन नहीं, बल्कि यह युवाओं को राष्ट्रभक्ति, अनुशासन, सेवा एवं नेतृत्व जैसे गुणों से परिपूर्ण करता है। हम मानते हैं कि परिवर्तन किसी नारे से नहीं, कार्यों से आता है- और यह कार्यक्रम उसी का प्रमाण है।”कार्यक्रम में सैकड़ों छात्र-छात्राओं एवं एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने सहभागिता की।
वृक्षारोपण के बाद पौधा वितरण किया गया, जिसमें उपस्थित युवाओं को पर्यावरण-संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई। छात्रों में देशभक्ति, पर्यावरणीय जागरूकता और संगठनात्मक भावना का विशेष उत्साह देखा गया।कार्यक्रम के संयोजन में एबीवीपी के स्थानीय कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका रही, जिन्होंने संपूर्ण आयोजन को सुनियोजित, अनुशासित एवं संदेशप्रद बनाया। इस पहल के माध्यम से परिषद ने यह सिद्ध किया कि संगठन की शक्ति केवल रैलियों और आंदोलनों में नहीं, बल्कि रचनात्मक कार्यों में भी दिखती है। अंत में “भारत माता की जय” और “वंदे मातरम्” के जयघोष के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।