JAMSHEDPUR : उपायुक्त के नाम एवं प्रोफाइल फोटो लगाकर व्हाट्सएप के माध्यम से मांगा जा रहा पैसा, नागरिकों से सतर्क रहने की अपील

Manindar Manish

July 10, 2025

Cyber Fraud Stay Alert Stay Safe

जमशेदपुर (झारखंड)। जिला प्रशासन, पूर्वी सिंहभूम को जानकारी प्राप्त हुई है कि अज्ञात व्यक्ति के द्वारा श्री कर्ण सत्यार्थी, उपायुक्त, पूर्वी सिंहभूम का प्रोफाइल फोटो लगाकर व्हाट्सएप पर पैसे भेजने हेतु दबाव बनाया जा रहा है।

जिला प्रशासन इस प्रकार की गतिविधि को साइबर ठगी का प्रयास मानते हुए आम नागरिकों से अपील करता है कि वे ऐसे किसी भी कॉल या संदेश के झांसे में न आएं एवं किसी भी प्रकार की व्यक्तिगत जानकारी अज्ञात व्यक्ति से साझा न करें। न ही रकम ट्रांसफर करें।

यह एक सुनियोजित साइबर फ्रॉड प्रतीत हो रहा है। जिला प्रशासन नागरिकों से अपील करता है कि वे जागरूक रहें, सतर्क रहें और किसी भी प्रकार की ठगी से स्वयं को सुरक्षित रखें।