रोटरी क्लब रेणुकूट द्वारा वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Muskan Rajpoot

July 10, 2025

रेणुकूट(सोनभद्र)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की महत्वाकांक्षी अभियान एक पेड़ माँ के नाम को साकार रूप देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार के आह्वान पर क्षेत्र के डीएफओ कमल किशोर द्वारा विशेष आमंत्रण पर रोटरी क्लब रेणुकूट ने अपना योगदान दिया। इसके अंतर्गत रेणुकूट- मुर्धवा क्षेत्र के वनखंड में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें एक लाख सत्तर हजार पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के सदस्यों ने बढ़-चढ़ कर अपना योगदान देते हुए बड़ी संख्या में पौधे लगाए। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में वन विभाग के अधिकारियों के साथ- साथ रोटरी क्लब रेणुकूट के अध्यक्ष सुनील कांत पांडेय, शशि तिवारी, अजीत अस्थाना के साथ अन्य सदस्यों ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।