
- प्रखंड मुख्यालय में बैठक कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
जमशेदपुर (झारखंड)। उप विकास आयुक्त नागेन्द्र पासवान ने चाकुलिया प्रखंड के सोनाहातू एवं कालापाथर ग्राम पंचायत में मनरेगा अंतर्गत बिरसा हरित ग्राम योजना एवम अबुआ आवास योजना निर्माण का निरीक्षण किया । इस दौरान उन्होने योजनाओं के क्रियान्वयन की वास्तविक स्थिति की समीक्षा की तथा अपूर्ण योजनाओं को तय समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए ।
निरीक्षण उपरांत उप विकास आयुक्त ने प्रखंड कार्यालय में एक बैठक की, जिसमें उन्होंने अबुआ आवास योजना और मनरेगा योजना की प्रगति की समीक्षा की। अबुआ आवास योजना के कार्य प्रगति की समीक्षा के दौरान उप विकास आयुक्त ने प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय किस्त का भुगतान होने के पश्चात 60 या उससे अधिक दिनों से लम्बित प्लिंथ, लिंटर एवं पूर्ण आवास का जियो टैग जल्द पूर्ण करने का सख्त निर्देश दिया।
वैसे लाभुक जिन्होने पहली किस्त की राशि लेकर भी प्लिंथ तक नहीं बना सके हैं, उनके घरों को चिन्हित किया गया है। सभी पंचायत सचिव और ग्राम रोजगार सेवक को ऐसे 20-20 लाभुकों की जिम्मेदारी सौंपी गई और तीन दिन के अंदर प्लिंथ तक का निर्माण पूरा कराने का निदेश दिया गया ।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, एपीओ मनरेगा, जिला समन्वयक आवास, जिला प्रशिक्षण समन्वयक, प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी, ग्राम रोजगार सेवक व अन्य संबंधित उपस्थित थे।