
जमशेदपुर (झारखंड)। ज़िला में बाल मजदूरी के खिलाफ कार्यावाही और बचाओ के लिये गठित टास्क फोर्स द्वारा आज आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया में छापेमारी की गई। छापेमारी में 4 बच्चों को रेस्क्यू किया गया। बच्चों को बाल कल्याण समिति सराईकेला द्वारा उनके परिजन के सुपुर्द किया गया।
टास्क फोर्स के टीम में सर्वश्री बाल कल्याण समिति सरायकेला के सदस्य सैयद आयाज़ हैदर, ज़िला बाल संरक्षण पदाधिकारी संतोष ठाकुर, युवा संस्था के मुकेश पांडेय, चाइल्ड हेल्प लाइन के विश्वाजित कुमार, डालसा के पी एल वी सुखरंजन शामिल थे।