शक्तिनगर(सोनभद्र)। नॉर्दर्न कोलफील्ड लिमिटेड खड़िया खदान में श्रमिक शोषण और सुरक्षा मानकों के उल्लंघन के आरोपों की जांच के लिए खान सुरक्षा महानिदेशालय वाराणसी क्षेत्र की टीम बुधवार को खदान का दौरा करेगी। यह दौरा आरटीआई कार्यकर्ता राघवेंद्र प्रताप सिंह की ओर से की गई शिकायत के आधार पर हो रहा है। राघवेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मेरे द्वारा एनसीएल खड़िया परियोजना में कार्यरत आउटसोर्सिंग कंपनी कालिंगा कमर्शियल कॉर्पोरेशन द्वारा श्रमिकों के शोषण और सुरक्षा मानकों के उल्लंघन को लेकर खान सुरक्षा महानिदेशालय को पत्र लिखा गया था। उन्होंने बताया कि उनकी शिकायत पर जांच के लिए निम्न बिंदुओं को रखा गया है— IME/PME/VTC कराए बिना श्रमिकों से खदान क्षेत्र में कार्य कराया जाना, पुलिस वेरिफिकेशन कराए बिना श्रमिकों को खदान क्षेत्र में प्रवेश देना, पूर्ण रूप से सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए बिना खदान कार्य में श्रमिकों को लगाना। सूत्रों के अनुसार डीजीएमएस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बुधवार को अपनी टीम को मौके पर भेजने की सूचना आवेदक को दी है। टीम मौके पर पहुंचकर वास्तविक स्थिति का निरीक्षण करेगी और संबंधित दस्तावेजों की जांच करेगी। शिकायतकर्ता के मौजूदगी में जांच किया जाएगा। इस दौरे को लेकर खड़िया खदान प्रबंधन व ठेका कंपनी में हलचल मची हुई है। गौरतलब है कि राघवेंद्र प्रताप सिंह लंबे समय से श्रमिकों के हितों और सुरक्षा को लेकर मुखर रहे हैं। अब डीजीएमएस की जांच से वास्तविकता सामने आने की उम्मीद जताई जा रही है। एनसीएल खड़िया क्षेत्र के अधिकारियों से संपर्क स्थापित ना होने के कारण प्रबंधन का पक्ष नहीं रखा जा सका है।