ब्यूरो चीफ संतोष कुमार रजक सोनभद्र
शक्तिनगर(सोनभद्र)। केन्द्रीय विद्यालय एनटीपीसी शक्तिनगर में 15 जुलाई 2025 को STEM प्रमोशन सप्ताह का उत्साहपूर्वक शुभारंभ हुआ, जिसका उद्देश्य छात्रों में वैज्ञानिक सोच व तकनीकी रुचि को प्रोत्साहित करना है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत प्रथम दिवस की शुरुआत प्रार्थना सभा में विद्यार्थियों द्वारा “अम्ल, क्षार एवं उदासीन पदार्थ” के प्रयोगात्मक प्रदर्शन के साथ हुई। तत्पश्चात मृत्युंजय सिंह ने विद्यार्थियों के मध्य स्कूल इनोवेशन काउंसिल (SIC) एवं अटल टिंकरिंग लैब (ATL) की जानकारी साझा की।
इसी क्रम में विद्यालय प्राचार्या श्रीमती प्रीति शर्मा ने छात्रों को STEM गतिविधियों में भाग लेने हेतु प्रेरित किया और नवाचार की दिशा में प्रयासरत रहने का संदेश दिया। इस कार्यक्रम की दिशा में एक कदम और बढ़ाते हुए कक्षा बारहवीं के विद्यार्थियों को विवेकानंद उच्चतर माध्यमिक विद्यालय,शक्तिनगर की अटल टिंकरिंग लैब (ATL) लैब का भ्रमण कराया गया, जहाँ नवीन शर्मा ने ड्रोन, 3डी प्रिंटर, स्मार्ट व्हीलचेयर, स्वचालित नदी सफाई यंत्र आदि उपकरणों का प्रदर्शन किया और छात्रों के प्रश्नों के उत्तर देकर उनकी जिज्ञासाओं को अत्यंत प्रेरणादायी और सहज रूप से शांत किया। कार्यक्रम के अंतर्गत और गहन प्रदान करते हुए अनुराग गुप्ता ने विद्यार्थियों को INSPIRE Awards– MANAK, VVM, SIC, YUVIKA, RBVP जैसे सरकारी नवाचार कार्यक्रमों की जानकारी भी दी गई। STEM सप्ताह की यह शुरुआत छात्रों के लिए अत्यंत प्रेरणादायक रही। STEM सप्ताह के अंतर्गत अनेक गतिविधियों का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया है जिसमें प्रश्नोत्तरी, विशिष्ट वैज्ञानिकों के साथ वर्चुअल मीटिंग, प्रोजेक्ट निर्माण आदि प्रमुख हैं।