JAMSHEDPUR : छत्तीसगढ़ के पूर्व विधायक खिलावन साहू का तैलिक साहू महासभा ने किया स्वागत

Manindar Manish

July 17, 2025

जमशेदपुर (झारखंड)। अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा के शक्ति जिला (छत्तीसगढ़) के जिला अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक खिलावन साहू का गुरूवार को जमशेदपुर पहुॅचने पर कदमा स्थित ग्रैंड होटल में जोरदार स्वागत किया गया। तैलिक साहू महासभा के जिला अध्यक्ष राकेश साहू के नेतृत्व में उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर संगठन के विस्तार एवं समाज की वर्तमान स्थिति को लेकर गहन चर्चा हुई। बैठक में विभिन्न सामाजिक मुद्दों, संगठन की मजबूती और युवा सहभागिता पर विचार-विमर्श किया गया। पूर्व विधायक साहू ने संगठन की एकता और सक्रियता की सराहना की और समाजहित में मिलकर कार्य करने का आह्वान किया।

इस अवसर पर जमशेदपुर जिला महामंत्री पप्पू साहू, बागबेड़ा थाना क्षेत्रीय अध्यक्ष संतोष गुप्ता समेत अन्य सदस्य उपस्थित थे।

कार्यक्रम सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ, जिसमें सभी ने समाज को आगे ले जाने के लिए संकल्प लिया।