JAMSHEDPUR : 134वें डुरंड कप का भव्य उद्घाटन समारोह 24 जुलाई को जमशेदपुर में, खेल, संस्कृति और सैन्य शौर्य का होगा संगम

Manindar Manish

July 17, 2025

जमशेदपुर (झारखंड)। देश के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित फुटबॉल टूर्नामेंट डुरंड कप के 134वें संस्करण का भव्य उद्घाटन समारोह 24 जुलाई 2025 को जमशेदपुर स्थित जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन स्थानीय संस्कृति, सैन्य अनुशासन और फुटबॉल उत्साह का अद्भुत संगम प्रस्तुत करेगा।

समारोह में शानदार फ्लाई पास्ट, स्काई डाइविंग, माइक्रोलाइट डेमो के साथ-साथ पाईका, खुकरी नृत्य, झूमर और कलरिपयट्टु जैसे पारंपरिक कला का प्रदर्शन किया जाएगा, जो दर्शकों को रोमांचित करेगा। इस आयोजन में राज्य एवं सैन्य क्षेत्र के अनेक विशिष्ट अतिथि एवं पदाधिकारी शामिल होंगे। यह उत्सवपूर्ण उद्घाटन कार्यक्रम शहर में फुटबॉल के इस ऐतिहासिक टूर्नामेंट की शुरुआत को यादगार बनाएगा।

स्थान: जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, जमशेदपुर
समय: अपराह्न 4:00 बजे (1600 Hrs)