JAMSHEDPUR : पूर्वी सिंहभूम जिला के 20 पंचायतों में 19 जुलाई को लगेगा वित्तीय समावेशन शिविर

Manindar Manish

July 18, 2025

जमशेदपुर (झारखंड)। वित्तीय सेवा विभाग, भारत सरकार द्वारा 1 जुलाई से 30 सितम्बर 2025 तक वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ना तथा सामाजिक सुरक्षा योजनाओं में अधिकतम नामांकन सुनिश्चित करना है।

इसी क्रम में दिनांक 19 जुलाई 2025 (शनिवार) को पूर्वी सिंहभूम जिले के 20 पंचायतों में विशेष वित्तीय शिविरों का आयोजन किया जाएगा, जिनका संचालन संबंधित बैंकों की शाखाओं द्वारा किया जाएगा।

शिविरों में प्रदान की जाने वाली प्रमुख सेवाएं :

निष्क्रिय जनधन खातों का पुनः KYC (Re-KYC)

नए जनधन खातों का खोलना

प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना (PMJJBY), प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना (PMSBY) एवं अटल पेंशन योजना (APY) में नामांकन

खातों में नामांकनकर्ता (Nominee) जोड़ने की सुविधा

साइबर सुरक्षा एवं डिजिटल लेन-देन संबंधी जागरूकता

शिविर जिन पंचायतों में आयोजित होंगे, वे हैं :

पावड़ा, बरडीकानपुर-कालापथर, छोटागोविंदपुर (पश्चिम), कालीमाटी (पूर्व), जमुवा, बांकिशोल, सिंहपुरा, बनकुचिया, गोहला, मोहलीशोल, पोराडीहा, घाघीडीह (पश्चिम), खरिदा, लुवाबासा, नारदा, बादिया (उत्तर), दीघी, पाटपुर, गंगाडीह, बेनाशोल।

आम नागरिकों से आग्रह है कि वे अपने पंचायत भवन में आयोजित शिविर में भाग लेकर इन सेवाओं का लाभ अवश्य उठाएं।