JAMSHEDPUR : प्रत्येक कार्यदिवस में अंचल कार्यालयों में आयोजित हो रही जनसुनवाई

Manindar Manish

July 18, 2025

भूमि सम्बंधी समस्याओं के निष्पादन का प्रयास

जमशेदपुर (झारखंड)। उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न अंचलों में नागरिकों की भूमि सम्बंधी शिकायतों व समस्याओं के त्वरित समाधान हेतु प्रत्येक कार्य दिवस में दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक अंचल अधिकारियों द्वारा जनसुनवाई की जा रही है। आज आयोजित जनसुनवाई के दौरान विभिन्न अंचलों से कुल 37 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से 35 आवेदनों का त्वरित निष्पादन संबंधित अंचल अधिकारियों द्वारा कर दिया गया, जबकि 02 आवेदन प्रक्रियाधीन हैं।

अब तक अंचल स्तर पर जनसुनवाई के माध्यम से कुल 476 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 412 आवेदनों का निष्पादन किया जा चुका है तथा 58 आवेदनों पर कार्यवाही जारी है। जिला प्रशासन द्वारा यह प्रयास किया जा रहा है कि नागरिकों की भूमि सम्बंधी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार पर त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि प्रशासनिक प्रक्रियाओं में पारदर्शिता और जवाबदेही बनी रहे।