Latest News

JAMSHEDPUR : विशेष बैंकिंग शिविर का आयोजन, ग्रामीणों को बैंकिंग सेवाओं को लेकर किया गया जागरूक

Follow

Published on: 25-07-2025

जमशेदपुर (झारखंड)। वित्तीय सेवा विभाग, भारत सरकार के निर्देशानुसार संचालित त्रैमासिक वित्तीय समावेशन संतृप्ति अभियान के अंतर्गत देवघर पंचायत, गोलमुरी-सह-जुगसलाई प्रखंड में एक दिवसीय विशेष वित्तीय समावेशन शिविर का आयोजन किया गया।

इस शिविर का उद्देश्य ग्रामीणों को बैंकिंग सेवाओं से जोड़ना, प्रधानमंत्री जनधन खाते खोलना, खातो का RE-KYC तथा भारत सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओं जैसे PMJJBY, PMSBY एवं APY आदि में अधिकतम पात्र लाभार्थियों का पंजीकरण सुनिश्चित करना रहा।

इस कार्यक्रम के दौरान भारतीय रिज़र्व बैंक, राँची के क्षेत्रीय निदेशक प्रेम रंजन प्रसाद सिंह एवं सहायक प्रबन्धक अरविंद एक्का उपस्थित हुये। उन्होंने शिविर मे उपस्थित ग्रामीणो से संवाद किया तथा उन्हे सरकार की सामाजिक सुरक्षा योजनाओ के बारे जानकारी देते हुये उन्हे इसमे पंजीकरण करने हेतु प्रेरित किया।

क्षेत्रीय निदेशक, भारतीय रिज़र्व बैंक ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि वित्तीय समावेशन का अर्थ केवल खाता खोलने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह समाज के अंतिम व्यक्ति तक वित्तीय सुरक्षा, बचत की आदत और सरकारी योजनाओं की पहुंच सुनिश्चित करने की प्रक्रिया है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि वे इन योजनाओं की जानकारी लें, सक्रिय भागीदारी करें और अपने परिवार की आर्थिक सुरक्षा सुनिश्चित करें।

शिविर में ऑन-स्पॉट नए जनधन खाते खोलने के साथ साथ खातो का RE-KYC तथा PMJJBY, PMSBY एवं APY मे पंजीकरण, NPCI मैपिंग, खातों मे नॉमिनी जोड़ना, साइबर सुरक्षा से संबन्धित जानकारी देना आदि गतिविधियां सम्पन्न की गईं। अभियान के अंतर्गत जिले के अन्य पंचायतों में भी क्रमिक रूप से ऐसे शिविरों का आयोजन किया जाएगा।

शिविर में संजीव कुमार चौधरी, अग्रणी जिला प्रबंधक, श्रीकांत कटारे, क्षेत्रीय प्रबंधक, झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक, देवघर पंचायत के मुखिया, आरबीआई एवं विभिन्न बैंकों के पदाधिकारीगण, बीसी प्रतिनिधि तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel