अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि पाकिस्तान में तेल के ‘विशाल भंडार’ को विकसित करने के लिए अमेरिका और पाकिस्तान के बीच समझौता हो गया है.
अपनी सोशल मीडिया वेबसाइट ‘ट्रुथ सोशल’ पर जारी एक संदेश में अमेरिकी राष्ट्रपति का कहना था कि अमेरिका का पाकिस्तान से एक समझौता हुआ है, जिसके तहत दोनों देश पाकिस्तान के तेल के बड़े भंडार को विकसित करने के लिए मिलकर काम करेंगे.
उनका कहना था, “फ़िलहाल हम तेल कंपनी चुनने की प्रक्रिया में हैं, जो इस साझेदारी का नेतृत्व करेगी. कौन जानता है, शायद वो किसी दिन भारत को तेल बेच रहे होंगे!”
यह बयान ऐसे समय में सामने आया है, जब पाकिस्तान में तेल और गैस के उत्पादन में पिछले कुछ सालों से लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है.