- आग बुझाते समय चार अग्नि दमकल कर्मचारी भी हुए घायल, भेजा गया अस्पताल
- पार्थ बिल्डिंग में आग बुझाने के लिए मौके पर नहीं रही फायर टूल्स
शकील अहमद
सरोजनीनगर, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के थाना सरोजनीनगर के अंतर्गत गुरुवार की शाम दरोगा खेड़ा स्थित पार्थ रिपब्लिक द्वारा बनाई बिल्डिंग के एक फ्लैट में भीषण आग लग गई। भीषण आग लगने के दौरान एक व्यक्ति ओम तिवारी उम्र 35 वर्ष बुरी तरह आग में जुलझ गया, जिस वजह से बाई तरफ का अंग जल गया। आग लगते ही आनन फानन आसपास के लोगों ने पुलिस एवं फायर ब्रिगेड को तुरंत सूचना दी।
सूचना मिलते ही मौके पर सरोजनीनगर थाना, बंथरा थाना पुलिस सहित फायर दमकल गाड़ियां पहुंची और मौके पर कड़ी मस्कत से फायर ब्रिगेड फाइटर ने आग बुझाई और आग में झुलसे व्यक्ति को बचाया और उसे इलाज हेतु सिविल अस्पताल लखनऊ भेजा गया।
इस मौके सरोजनीनगर उपजिलाअधिकारी सचिन वर्मा सहित एसीपी कृष्णानगर सौम्या पांडेय भी पहुंची और मौके का जायजा लिया। स्थानीय सूत्रों ने बताया कि न ही इस बिल्डिंग में आग बुझाने के उपकरण है और न ही आग लग जाने पर कोई बचने का उपाय। ऊंची बिल्डिंग के फ्लैट होने के कारण यदि आग लग जाती है तो इस अवस्था में रहने वाले लोग आखिर कैसे अपना बचाव करे।
सरोजनीनगर थाना प्रभारी राजदेव राम प्रजापति ने बताया कि ओम तिवारी अपनी पत्नी और सास के साथ रहते है, दूध का भगोना गैस पर रखकर पत्नी और सास बाहर थी, तभी आग चारों तरफ फैल गई, उस समय ओम तिवारी अपने कमरे में सो रहे थे। दूध जलते जलते चारों तरफ आग पकड़ ली और अंदर कमरे में आग फैल गई, किसी तरह से फायर दमकल कर्मियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर फ्लैट में फंसे ओम तिवारी को बाहर निकाला और उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया।
आग बुझाते समय सुमित प्रताप सिंह, बृजेश यादव, रणजीत फायर फाइटर आग में जुलझ गए, जिस वजह से घायल फायर फाइटर को इलाज हेतु प्रसाद अस्पताल भेजा गया। वही एक और फायर मैन प्रमोद यादव को तत्काल लोकबंधु भेजा गया। फिलहाल सभी खतरे से बाहर है।