-कीर्तन मंडली ने प्रस्तुत किए श्री रामचंद्र पर भव्य गायन
शकील अहमद
कृष्णानगर, लखनऊ । राजधानी लखनऊ के कृष्णानगर क्षेत्र में भोला खेड़ा स्थित सुभाष नगर में दिन शनिवार को सुनील दुबे हाइकोर्ट अधिवक्ता/ वरिष्ठ कांग्रेस नेता के आवास पर अखण्ड रामायण पाठ पर भव्य भंडारे का आयोजन किया।
इस अवसर पर पूजा अर्चना की गई। पूजा अर्चना के साथ कीर्तन मंडली द्वारा श्री रामचंद्र जी कथा को भव्य गायन के रूप में प्रस्तुत किया गया। उपस्थित सभी भक्तों को श्री राम अंगवस्त्र पहनाया गया।
भंडारे में बड़ी संख्या में अधिवक्ता, क्षेत्रीय सम्मानित प्रतिनिधि अनिल दुबे राष्ट्रीय प्रवक्ता राष्ट्रीय लोकदल, सुनील दुबे एडवोकेट, प्रवीन दुबे, शैलेन्द्र शुक्ला, आशीष गुलाटी एडवोकेट, नीरज शर्मा, अवधेश तिवारी, अनुराग शुक्ला, प्रवीन पाण्डेय योगेंद्र सिंह सहित अन्य भक्तगण उपस्थित रहें। उपस्थित भक्तगणों ने श्री राम की वंदना करने के पश्चात प्रसाद ग्रहण किया।