महराजगंज, रायबरेली। ग्रामीणों के विकास के लिए गांव में बेहतर विकास एवं शासन के साथ-साथ जैविक खाद एवं आधुनिक तकनीक को आगे बढ़ाने हेतु आज दिन मंगलवार को विकासखंड सभागार में जिला सहकारी बैंक लिमिटेड रायबरेली के तत्वाधान में अखिल भारतीय सहकारिता सप्ताह के अंतर्गत नैनो उर्वरक पर आधारित सहकारी प्रशिक्षण कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि पूर्व विधान परिषद सदस्य राजा राकेश प्रताप सिंह रहे। वही कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष विवेक विक्रम सिंह ने की
बताते चले कि, सहकारी सप्ताह प्रतिवर्ष 14 से 20 नवंबर तक राष्ट्रीय स्तर पर सभी सहकारी संस्थाओं में एक साथ मनाया जाता है। जिसको लेकर हर एक किसान व नौजवान का यह उद्देश्य होता है कि प्रत्येक व्यक्ति एवं आम जनमानस को जानकारी देकर उन्हें सहकारिता से जोड़ा जाए तथा सभी सहकारी संस्थाओं को परस्पर सहयोग का माहौल बनाकर आधुनिक तकनीक एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से सहकारिता आंदोलन को प्रतिस्पर्धी एवं पारदर्शी बनाया जाए।
इस मौके पर कुंवर हनुमत सिंह, पूर्व एमएलसी राजा राकेश प्रताप सिंह, डॉक्टर एमडी पासी, भूमि विकास बैंक के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, पूर्व विधायक राजाराम त्यागी, पूर्व मंडल अध्यक्ष सूर्य प्रकाश वर्मा, भाजपा नेता शरद सिंह, रामनरेश वर्मा, अशोक सिंह सहित अनेक सहकारी समितियों के अध्यक्ष व सचिवों ने कार्यक्रम को संबोधित किया।