- देशभर से आए पहलवानों ने दिखाया दम, आकाश बने दंगल केसरी
खीरों (रायबरेली)। ग्राम मेडौली स्थित बाबा निर्मलदास मंदिर प्रांगण में आयोजित दंगल का शानदार समापन हुआ। इस दंगल में लखनऊ, अयोध्या, गोरखपुर, कानपुर, झांसी, फतेहपुर, उन्नाव सहित विभिन्न जिलों से आए नामी पहलवानों ने अपनी-अपनी कुश्ती का दमखम दिखाया और पुरस्कृत हुए।
दंगल की शुरुआत ही जोश से भरी रही जब 16 वर्षीय नितिन (पूरनपुर) की कुश्ती आकर्षण का केंद्र बनी। वहीं पल्टी खेड़ा के पहलवान बादल का प्रदर्शन भी बेहद रोमांचक रहा और उन्होंने दर्शकों की खूब तालियां बटोरीं।
जिला पंचायत प्रतिनिधि शिवराम सिंह ने दिल्ली से आए पहलवान आकाश को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए “दंगल केसरी” की उपाधि प्रदान की।
आयोजन और सम्मान
दंगल कमेटी के संचालक एवं ग्राम प्रधान दिनेश भारती ने आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर भट्ठा संचालक अनिल सिंह, भाजपा मंडल अध्यक्ष संतोष पासी, कोटेदार राजन सिंह, शिवराज वर्मा, पूर्व प्रधान रामकुमार लोधी, ओमप्रकाश पाल, बचन्नी मिश्र, शेरा लोधी, गंगाचरण लोधी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
निर्णायक की भूमिका सूर्यप्रकाश लोधी और छगा लाल यादव ने निभाई।