महराजगंज, रायबरेली। कल दिनांक 03/09/024 को महराजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक विशाल मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें जिले से आ रहे वरिष्ठ व कुशल चिकित्सकों द्वारा मानसिक रोगियों का निःशुल्क परीक्षण व इलाज तथा दवाएं वितरित की जाएंगी।
महराजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डा पीके श्रीवास्तव ने बताया कि, जो भी व्यक्ति मानसिक रोगों जैसे नींद न आना, नींद में चलना, बार बार भूलने, जैसी बीमारियों से परेशान रोगियों का इलाज किया जाएगा। यह कैंप महराजगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लगाया जाएगा। जिसमें मानसिक रोग से पीड़ित व्यक्ति आकर अपना इलाज करवाएं।