महराजगंज, रायबरेली। नवदुर्गा पूजा के अवसर पर मां भगवती का जागरण व पूजा अर्चना करने से जहां एक ओर मन को शांति मिलती है तो वही कस्बा सहित क्षेत्र मे शांति का माहौल व्याप्त होता है। यह उद्गार आज महराजगंज कस्बे के मां जसवंत्री देवी मंदिर प्रांगण में विशाल देवी जागरण कार्यक्रम के दौरान कार्यक्रम के आयोजक चेयरमैन प्रतिनिधि प्रभात साहू व्यक्त कर रहे थे।
बताते चले कि पूर्व नियोजित कार्यक्रम के तहत मां जसवंत्री देवी मंदिर के प्रांगण में दिनांक 07 अक्टूबर 024 को रात्रि में (मुकेश शुक्ला ) शिव शक्ति जागरण ग्रुप द्वारा विशाल देवी जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कलाकारों द्वारा अनेकों देवी गीत व भजन गाए गए तथा तथा विभिन्न प्रकार की मनमोहक मंत्र मुग्ध कर देने वाली झांकियां भी प्रस्तुत की गई तथा उपस्थित हजारों की संख्या में श्रोताओं ने सारी रात देवी जागरण का आनंद उठाया।
इस मौके पर लक्ष्मी शंकर श्रीवास्तव, पूर्व विधायक राजाराम त्यागी, कोतवाली प्रभारी बालेंदु गौतम, श्रीकांत त्रिपाठी, फुन्नीलाल त्रिपाठी, त्रिवेणी लाल हलवाई, जय नारायण गुप्ता, लिपिक रामचंदर बाबू, जमुना प्रसाद, सभासद नूरुल हसन रामकुमार, मुस्ताक रानी विनीत वैश्य, सभासद धर्मेंद्र वर्मा, पूर्व सभासद विजय धीमान, नगर अध्यक्ष अंकुर जायसवाल सहित हजारों की संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।