महराजगंज, रायबरेली। विगत वर्षों की भाति इस वर्ष भी दिसम्बर माह में क्षेत्र के सुविख्यात सात दिवसीय थुलवांसा मेले का आयोजन जनप्रतिनिधि व समाजसेवियों द्वारा किया जा रहा है। जिसमें क्षेत्र के अनेक प्रतिष्ठित व्यापारी अपनी दुकान लगाएंगे तो वहीं अनेक संस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया है। यह जानकारी प्रधान प्रतिनिधि व जिला पंचायत सदस्य जितेंद्र यादव ने पत्रकारों को दी।
बताते चले कि महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के थुलवांसा गांव में विगत कई वर्षों से दिसम्बर माह में विशाल मेले का आयोजन किया जाता है। क्षेत्र में ऐसे लगने वाले मेले की सराहना दूर दराज के क्षेत्र में भी लोग करते हैं। तथा थुलवांसा मेले का आयोजन 8 दिसम्बर से 15 दिसम्बर तक किया जाएगा।
तथा राधा कृष्ण मंदिर के सामने सात दिवसीय मेला चलेगा और 11 व 12 दिसम्बर को संस्कृतिक कार्यक्रम व नौटंकी का भी आयोजन किया गया है। कार्यक्रम की प्रबंधक ग्राम प्रधान थुलवांसा श्रीमती विद्यावती यादव ने बताया कि, दूर दराज से आने वाले व्यापारियों को दुकान लगाने हेतु विशेष सुविधा दी जाएगी।
तथा दो पहिया व चार पहिया वाहनों को सुव्यवस्थित खड़ा करने हेतु पार्किंग की व्यवस्था की गई है जिससे कि आम जनमानस को किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो तथा आप सभी लोग मेले में आकर आनंद उठाएं व मेले की शोभा बढ़ाएं।