Latest News
शतरंज | आर प्रग्गनानंद ने रचा इतिहास, कैंडिडेट्स 2026 के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले पहले भारतीय बने | शतरंज समाचारलोकसभा में वंदे मातरम पर बहस: पीएम मोदी के नेहरू पर हमले पर कांग्रेस का पलटवार; 3 प्रश्न प्रस्तुत करता है | भारत समाचारकौन हैं इलियास गॉर्डन फ़ार्ले? फ़्लोरिडा के शिक्षक पर Google Docs पर छात्र को तैयार करने, यौन उत्पीड़न का आरोपगोवा हादसा: क्लब को आग की मंजूरी नहीं, बिल्डिंग नियमों का भी उल्लंघन भारत समाचारडीजीसीए ने इंडिगो के सीईओ और सीओओ को नोटिस का जवाब देने के लिए एक बार की मोहलत दीडब्ल्यूटीसी 2025-27: एशेज में 2-0 की बढ़त के बाद ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष पर; भारत कहाँ हैं? , क्रिकेट समाचारएक शोले गीत, संगीत, नृत्य: गोवा नाइट क्लब फुल पार्टी मोड में, फिर घातक आग से 25 की मौत | गोवा समाचार‘यह वास्तव में अफ़सोस की बात है’: विवादास्पद ‘ग्रोवेल’ टिप्पणी के बाद दक्षिण अफ़्रीका के कोच शुकरी कॉनराड ने गलती स्वीकार की | क्रिकेट समाचारएक परिवार के लिए खुशी, दूसरे के लिए पीड़ा: सुनाली वापस, चचेरी बहन स्वीटी अभी भी बांग्लादेश में फंसी है | भारत समाचारफ़ाइल पिंग-पोंग ने जम्मू-कश्मीर सिविल सेवा परीक्षा पर उमर-एलजी विवाद को ट्रिगर किया | भारत समाचारआईवीएफ 10 में से 9 जोड़ों को विनाशकारी कर्ज में धकेल देता है; अध्ययन में पीएम-जेएवाई कवर 81,332 रुपये प्रति चक्र की सिफारिश की गई है | भारत समाचारक्यों दोबारा इस्तेमाल किए गए तेल में तला हुआ खाना आपको कैंसर के खतरे में डाल सकता है?निलंबित टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने ‘बाबरी मस्जिद’ की आधारशिला रखी।‘पागल’: ईयू द्वारा एक्स पर लगाए गए 140 मिलियन डॉलर के जुर्माने पर एलन मस्क की क्या प्रतिक्रिया थी और प्लेटफॉर्म पर जुर्माना क्यों लगाया गयाइंडिगो की अव्यवस्था के कारण सरकार को सुरक्षा नियम वापस लेने पर मजबूर होना पड़ा।

JAMSHEDPUR : उपायुक्त की अध्यक्षता में हुई आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम की समीक्षा बैठक, बोले… कागजों में नहीं धरातल पर हो योजनाएं

Follow

Published on: 10-07-2025

नागरिकों के जीवन स्तर में बदलाव दिखे, कार्य योजना के साथ तय समयावधि में योजनाओं को पूर्ण करें

जमशेदपुर (झारखंड)। उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी द्वारा मुसाबनी प्रखण्ड सभागार में आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के तहत चल रहे कार्यों की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में नीति आयोग द्वारा निर्धारित विकास संकेतकों के अनुरूप कार्यों की प्रगति, गुणवत्ता और परिणामों की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने सभी विभागों को निर्धारित समयसीमा के भीतर ठोस और प्रभावी कार्य निष्पादन का स्पष्ट निर्देश दिया।

बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को मल्टी विलेज स्कीम योजना को हर हाल में नवंबर 2025 तक पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही प्रखंड के 51 गांवों को दो माह के भीतर ODF प्लस बनाने की दिशा में कार्य योजना बनाते हुए लक्ष्य प्राप्ति की बात कही गई।

स्वास्थ्य एवं पोषण के क्षेत्र में सहयोग प्रदान करने हेतु प्रोजेक्ट मानसी और सत्य साईं फाउंडेशन के प्रतिनिधियों को दुर्गम और विशेष रूप से संवेदनशील जनजातीय (PVTG) क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाओं की प्रभावी पहुंच, संस्थागत प्रसव के प्रति जागरूकता और स्थानीय चिकित्सा इकाई को सहयोग देने की जिम्मेदारी सौंपी गई।

PVTG बहुल क्षेत्र के 3 आंगनबाड़ी केंद्रों में शौचालय निर्माण कार्य को अगले 3 माह में पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही पोषण ट्रैकर में डेटा अद्यतन, SAM व MAM बच्चों की पहचान तथा ANC सेवाओं के कवरेज को बेहतर करने पर जोर दिया गया।

उपायुक्त ने निर्देश दिया कि दिसंबर 2025 से पहले सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर केंद्रों को NQAS के लिए आवेदन करें। थैलेसीमिया व सिकल सेल पीड़ितों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत करें ताकि सरकार की योजनाओं का उचित लाभ मिल सके, मिर्गी के रोगियों को चिन्हित करने एवं चिकित्सा परामर्श उपलब्ध कराने हेतु अगले माह विशेष चिकित्सा शिविर के आयोजन को लेकर चर्चा हुई।

शिक्षा विभागीय कार्यों की समीक्षा में छात्र-शिक्षक अनुपात की जानकारी ली गयी तथा बोर्ड परीक्षा में अपेक्षाकृत कमजोर प्रदर्शन पर नाराजगी जताते हुए गुणवत्ता आधारित शिक्षण व्यवस्था लागू करने के निर्देश दिए गए। उपायुक्त ने सभी स्कूलों में पेयजल, शौचालय और अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराने को अनिवार्य बताया।

कृषि विकास पर चर्चा करते हुए सभी योग्य किसानों को सॉइल हेल्थ कार्ड एवं किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) से आच्छादित करने का निर्देश दिया गया। JSLPS के माध्यम से गोहला क्लस्टर में व्यावसायिक खेती को बढ़ावा देने और एफपीओ मॉडल के तहत बाजार आधारित समाधान को लागू करने की योजना पर जोर दिया गया।

कृषक पाठशालाओं को अधिक प्रासंगिक और उपयोगी बनाने का निर्देश दिया गया। साथ ही, पशुपालन विभाग को मोबाइल टीकाकरण अभियान को अधिक सघन और प्रभावी बनाने को कहा गया।

डिजिटल कनेक्टिविटी के क्षेत्र में भारतनेट योजना की पंचायतवार समीक्षा करते हुए शेष पंचायतों में शीघ्र कनेक्टिविटी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

ऊर्जा आपूर्ति को लेकर बिजली विभाग को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि अगले दो माह में शत-प्रतिशत घरों तक विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराया जाए, ताकि कोई भी परिवार इस मूलभूत सेवा से वंचित न रह जाए।

वित्तीय समावेशन पर विशेष बल देते हुए एलडीएम को निर्देश दिया गया कि प्रत्येक छात्र, महिला और किसान का बैंक खाता शीघ्र खोला जाए। उपायुक्त ने कहा कि कई कल्याणकारी योजनाओं की राशि DBT (Direct Benefit Transfer) के माध्यम से दी जाती है, ऐसे में बैंकिंग समावेशन के बिना सेवा लाभ असंभव है।

संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए हर पंचायत से कम-से-कम एक ममता वाहन टैग करने का निर्देश पंचायत सचिवों को दिया गया।
साथ ही, मुसाबनी बस स्टैंड में पेयजल व्यवस्था और अन्य आधारभूत समस्याओं के समाधान को प्राथमिकता देने की बात कही गई।

बैठक के उपरान्त प्रखण्ड मुख्यालय परिसर में बुनकर स्वावलम्बी समिति से जुड़ी महिलाओं से संवाद स्थापित कर उनका उत्साहवर्धन किया तथा सभी तरह के सहयोग जिला प्रशासन से उपलब्ध कराने की बात कही। साथ ही पेयजल स्वच्छ्ता विभाग द्वारा तेरेंगा पंचायत में निर्मित कचरा पृथक्करण शेड का निरीक्षण कर संचालिका को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को इससे जोड़ने तथा प्लास्टिक मुक्त पंचायत-गांव बनाने की बात कही गई।

बैठक में जिला योजना पदाधिकारी श्री मृत्युंजय कुमार, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी श्री पंचानन उरांव, बीडीओ सुश्री अदिति गुप्ता, सीओ श्री ऋषिकेश मरांडी, डीडीएम नाबार्ड जे बास्के, एलडीएम एस चौधरी समेत प्रखण्ड के अन्य पदाधिकारी व कर्मी उपस्थित रहे।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel