जमशेदपुर (झारखंड)। उपायुक्त श्री कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार जिला आयुष कार्यालय की ओर से आदिम जनजातीय समूह (PVTG) की महिलाओं एवं किशोरियों के लिए मासिक धर्म एवं स्वच्छता जागरूकता कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप जुगसलाई सह गोलमुरी प्रखंड के बड़ाबांकी सबर टोला एवं पीपला गांव, बोड़ाम प्रखंड के पगदा, तथा पटमदा प्रखंड के गोबरघूसी सबर बस्ती में आयोजित हुआ।
कैंप में महिलाओं एवं किशोरियों को मासिक धर्म स्वच्छता, देखभाल के उपाय तथा स्वास्थ्य सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी गई। साथ ही प्रतिभागी महिलाओं के बीच सेनेटरी पैड का वितरण किया गया। कुल 116 महिलाओं एवं किशोरियों ने इस कैंप का लाभ उठाया। कैंप में डीपीएम (आयुष) डॉ. निशांत प्रिय, आयुष सामुदायिक स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ. प्रदीप कुमार, डॉ. राकेश कुमार पाल, आलोक त्रिपाठी, श्वेता पांडे, प्रवीण कुमार सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे।स्थानीय लोगों ने आयुष विभाग की इस पहल की सराहना की तथा भविष्य में भी ऐसे उपयोगी शिविरों के आयोजन की मांग की।
आयुष विभाग द्वारा अगला कैंप मंगलवार को पोटका, मुसाबनी एवं डुमरिया प्रखंड के आदिम जनजातीय समूहों के बीच आयोजित किया जाएगा।