Latest News
शतरंज | आर प्रग्गनानंद ने रचा इतिहास, कैंडिडेट्स 2026 के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले पहले भारतीय बने | शतरंज समाचारलोकसभा में वंदे मातरम पर बहस: पीएम मोदी के नेहरू पर हमले पर कांग्रेस का पलटवार; 3 प्रश्न प्रस्तुत करता है | भारत समाचारकौन हैं इलियास गॉर्डन फ़ार्ले? फ़्लोरिडा के शिक्षक पर Google Docs पर छात्र को तैयार करने, यौन उत्पीड़न का आरोपगोवा हादसा: क्लब को आग की मंजूरी नहीं, बिल्डिंग नियमों का भी उल्लंघन भारत समाचारडीजीसीए ने इंडिगो के सीईओ और सीओओ को नोटिस का जवाब देने के लिए एक बार की मोहलत दीडब्ल्यूटीसी 2025-27: एशेज में 2-0 की बढ़त के बाद ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष पर; भारत कहाँ हैं? , क्रिकेट समाचारएक शोले गीत, संगीत, नृत्य: गोवा नाइट क्लब फुल पार्टी मोड में, फिर घातक आग से 25 की मौत | गोवा समाचार‘यह वास्तव में अफ़सोस की बात है’: विवादास्पद ‘ग्रोवेल’ टिप्पणी के बाद दक्षिण अफ़्रीका के कोच शुकरी कॉनराड ने गलती स्वीकार की | क्रिकेट समाचारएक परिवार के लिए खुशी, दूसरे के लिए पीड़ा: सुनाली वापस, चचेरी बहन स्वीटी अभी भी बांग्लादेश में फंसी है | भारत समाचारफ़ाइल पिंग-पोंग ने जम्मू-कश्मीर सिविल सेवा परीक्षा पर उमर-एलजी विवाद को ट्रिगर किया | भारत समाचारआईवीएफ 10 में से 9 जोड़ों को विनाशकारी कर्ज में धकेल देता है; अध्ययन में पीएम-जेएवाई कवर 81,332 रुपये प्रति चक्र की सिफारिश की गई है | भारत समाचारक्यों दोबारा इस्तेमाल किए गए तेल में तला हुआ खाना आपको कैंसर के खतरे में डाल सकता है?निलंबित टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने ‘बाबरी मस्जिद’ की आधारशिला रखी।‘पागल’: ईयू द्वारा एक्स पर लगाए गए 140 मिलियन डॉलर के जुर्माने पर एलन मस्क की क्या प्रतिक्रिया थी और प्लेटफॉर्म पर जुर्माना क्यों लगाया गयाइंडिगो की अव्यवस्था के कारण सरकार को सुरक्षा नियम वापस लेने पर मजबूर होना पड़ा।

खाकी खादी की मिली भगत से ऊंचाहार गोलीकांड में डॉक्टर जेके लाल पर रेफर न करने का आरोप

Published on: 14-01-2025
  • आखिर गोली लगे घायल को अन्य सरकारी अस्पताल में मेडिकल बनवाने के लिए डॉक्टर ने क्यों रोका!

एसके सोनी

रायबरेली। जनपद में अपराध चरम सीमा पर है, प्रतिदिन किसी न किसी थाना क्षेत्र में अपराध की घटनाएं प्रकाशित होती रहती है, ऊंचाहार क्षेत्र में एक गोली कांड का मामला उस समय चर्चा का विषय बन गया जब ऊंचाहार पुलिस ने गोली कांड को मामूली धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गोलीकांड की घटना को दबाने का प्रयास करने के आरोप लगे है।

पीड़ित परिवार का आरोप है कि न हीं उसके पुत्र को सही इलाज दिया गया ना ही सही मेडिकल तैयार कर गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया, पीड़ित परिवार ने खाकी और खादी पर मिली भगत का आरोप लगाने के साथ डॉक्टर पर किसी अन्य सरकारी अस्पताल में रेफर न करने का भी आरोप लगाया है।

आपको बता दे कि डीजीपी, एसपी, सीएमओ को दिए शिकायती पत्र में छत्रपाल पुत्र भारत लाल निवासी रामचन्दरपुर ऊंचाहार रायबरेली ने बताया कि मैं रामचंदरपुर का निवासी है। घटना दिनांक 08 जनवरी 2025 समय लगभग 12 बजे रात में पीड़ित का पुत्र योगेश कुमार रायबरेली से ट्रक से चढरई चौराहे पर उतरा था वहां से पैदल घर आ रहा था।

जैसे ही रविशंकर के बाग के पास पहुंचा तभी वहां गांव के पहले से घात लगाये बैठे दिलीप कुमार पुत्र रामानन्द, गुड्डू तिवारी पुत्र रामानन्दन, राजा तिवारी पुत्र अंजनी, अमर शुक्ला पुत्र उमा शुक्ला ने पुरानी रंजिश को लेकर पीड़ित के पुत्र के ऊपर हमला कर दिया और लात घूंसों से मारना शुरू कर दिया। पीड़ित का पुत्र जान बचाकर भागना चाहा तो उक्त लोगों द्वारा प्रार्थी के पुत्र को जान से मारने की नियत से गोली मार दी।

पीड़ित के पुत्र के पेट में गोली लगी और आर-पार हो गयी। पीड़ित के पुत्र का इलाज जिला अस्पताल रायबरेली में चल रहा है। स्थानीय पुलिस द्वारा गम्भीर अपराध होने के बावजूद भी सुसंगत धाराओं में एफ०आई०आर० दर्ज नहीं की, बल्कि प्रथम सूचना रिपोर्ट सं०- 0007/2025 अं० धारा 115 (2), 351(2), 126 (2) बी०एन०एस० में दर्ज की गयी। राजनीति दबाव के कारण थाना ऊंचाहार पुलिस/विवेचक द्वारा मुल्जिमानों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया है, बल्कि पीड़ित व उसके पुत्र पर सुलह समझौता के लिए दबाव बना रही है। पीड़ित के पुत्र को लगातार जान का खतरा बना हुआ है।

क्या कहते है सीओ डलमऊ

इस पूरी घटना में जारी बयान में डलमऊ क्षेत्राधिकारी ने बताया कि मौका मुआयना के बाद इस मारपीट की वारदात पर फायरिंग की कोई घटना सामने नहीं आई है, सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है, मेडिकल में भी गोली लगने की पुष्टि नहीं हुई।

अब बड़ा सवाल यह है कि पीड़ित के पेट में बने छेद के निशान कहां से आए, डॉक्टर घायल को किसी दूसरे सरकारी अस्पताल में रेफर करने को क्यों तैयार नहीं, ऐसे तमाम सवाल इस घटना में प्रतीत हो रहे है, फिलहाल सभी बातें जांच के विषय है।

घायल को एम्स व मेडिकल कॉलेज रेफर करने पर अड़े रहे परिजन

इस पूरी घटना में सबसे बड़ा सवाल घायल का इलाज जिला अस्पताल में कर रहे सर्जन जेके लाल ने घायल को किसी अन्य सरकारी अस्पताल में रेफर करने से बार-बार क्यों मना किया, क्या किसी मरीज को मन मुताबिक सरकारी अस्पताल में मेडिकल करवाने का अधिकार नहीं है, क्या सर्जन पर भी किसी का दबाव था, ऐसे तमाम सवाल जांच के विषय हैं।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel