महराजगंज,रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र में एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है। पोल्ट्री फार्म का एक संचालक जब दूसरे पोल्ट्री फार्म पर रखे अपनी मुर्गियों का दाना उठाने गया तो उस पोल्ट्री फार्म के संचालक से पीने के लिए पानी मांगा। जिसके बाद आरोपी द्वारा पानी की जगह हाथ में तेजाब की बोतल थमा दी गई, जैसे ही उसने पानी समझकर उसे पिया तो खून की उल्टी होने लगी।
चीख पुकार सुनकर आसपास के लोग दौड़े और आनन-खानन उसे सीएचसी महराजगंज ले गए, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी स्थिति को गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। पीड़ित द्वारा मामले की सूचना स्थानीय थाने को दी गई है।
आपको बता दें कि, घटना कोतवाली क्षेत्र के मोन गांव स्थित पोल्ट्री फार्म की है।
गांव का रहने वाला फूल करन सिंह पुत्र रामसेवक सिंह ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि, वह शगुन कंपनी से अनुबंध पोल्ट्री फार्म चलाता है और आरोपी साहिल पुत्र शौकत अली निवासी टाउन एरिया महराजगंज भी इसी कंपनी से अनुबंध पोल्ट्री फार्म संचालित कर रहा है। कंपनी द्वारा उसके पोल्ट्री फार्म में पल रही मुर्गियों के लिए 19 बोरी दाना आरोपी के पोल्ट्री फार्म पर उतारा गया था, जिसे लेने वह आरोपी के पोल्ट्री फार्म पर गया हुआ था।
रविवार को दिन में लगभग 11:00 बजे आरोपी ने शेष बचा नौ बोरी दाना देने से मना कर दिया, इसके बाद आरोपी से कहा सुनी भी हुई। इसी दौरान उसे तेज प्यास लग गई। उसने पीने के लिए पानी मांगा तो उसके हाथ में पानी की जगह तेजाब की बोतल थंभा दी गई। इसके बाद तेजाब पीने से उसकी हालत बिगड़ गई। उसकी जीभ, जबड़ा और चेहरा झुलस गया।
खून की उल्टियां होने के तत्काल बाद उन्हें इलाज के लिए सीएचसी महराजगंज लाया गया। जहां हालत में सुधार होता न देख डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
उधर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है कि, पानी के एवज में वादी को तेजाब कैसे दिया गया, इसके पीछे की क्या वजह है। फिलहाल तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
मामले में कोतवाल बालेंदू गौतम ने बताया कि, पीड़ित द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। घायल को इलाज के लिए सीएचसी भेजा गया है। जांच रिपोर्ट आने के बाद आरोपी के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
रिपोर्ट@पवन कुमार