महराजगंज, रायबरेली। बुधवार को अपर आयुक्त राधेश्याम ने तहसील महराजगंज का औचक निरीक्षण किया। फिलहाल तहसील प्रशासन को दो दिन पूर्व ही आयुक्त के निरीक्षण की जानकारी थी जिसको लेकर सभी व्यवस्थाएं तहसील प्रशासन ने चुस्त दुरुस्त कर दिया था साफ सफाई से लेकर पत्रवलियो का रख रखाव आदि सब व्यवस्थित कर रखा था।
सुबह 6 बजे से ही तहसील प्रशासन व्यवस्थाओं को लेकर काफी संजीदा दिखा अपर आयुक्त के आने से पहले ही एडीएम विशाल यादव ने तहसील का दौरा कर सब कुछ आल इज वेल की मुहर लगा दिया था। तकरीबन 2:10 पर अपर आयुक्त तहसील महराजगंज पहुंचे ज्यादातर टाइम एसडीएम के दफ्तर में ही बिताया।
एसडीएम रश्मिलता कुछ देर में जिले के लिए रवाना हो गई बताया जाता है कि वहां आयुक्त का दौरा था। अपर आयुक्त ने सबसे पहले खतौनी भू अभिलेखाकार उसके बाद बीआरसी दफ्तर आर के दफ्तर तहसीलदार कोर्ट, आदि का निरीक्षण किया आर के दफ्तर में आवंटन पत्रावलीओ के रख रखाव का निरीक्षण किया।
इस मौके पर एसडीएम न्यायिक अहमद फरीद खान, तहसीलदार ध्रुव नारायण यादव, नायब तहसीलदार अमृत लाल, सत्या राजा, आर के राकेश यादव अंजनी कुमार बाजपई, सहित अन्य कर्मचारी मौजुद रहे।