Latest News

ए.डी.जी. आनंद स्वरूप ने किया चंदापुर चौकी का औचक निरीक्षण

Published on: 06-10-2024

महराजगंज, रायबरेली। नवनिर्मित चंदापुर चौकी का औचक निरीक्षण करने पहुंचे ए.डी.जी. पी.एच.क्यू. आनंद स्वरूप ने परखी निर्माण कार्यों की हकीकत तथा मातहतों को जल्द ही निर्माण कार्य पूरा करने के दिए निर्देश।

बताते चलें कि, महराजगंज क्षेत्र से 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित शासन द्वारा चयनित चंदापुर चौकी का निर्माण कार्य चल रहा है। जिसकी हकीकत परखने औचक निरीक्षण में पहुंचे एडीजी पुलिस हैडक्वाटर आनंद स्वरूप ने गहनता से जांच पड़ताल की तथा भवन का निरीक्षण किया।

बन रहे शौचालय व बालकनी तथा बिजली व पानी जैसी मूलभूत समस्याओं की भी हकीकत परखी तथा उपस्थित कर्मचारियों को गुणवत्ता परक निर्माण कार्य करने व समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही तथा चौकी परिसर में नवनिर्मित फाटक का भी निरीक्षण किया।

दोपहर लगभग 2:00 बजे महराजगंज वाया चंदापुर पहुंचे एडीजी आनंद स्वरूप ने मौके पर जाकर हर नजरिये से चंदापुर चौकी के निर्माण कार्य की हकीकत जांची परखी। इस दौरान मौजूद कोतवाली प्रभारी बालेंदु गौतम व चौकी इंचार्ज चंदापुर रवी पवार को निर्देशित करते हुए कहा है कि, कार्यदाई संस्था द्वारा जल्द ही निर्माण कार्य आप सभी लोग पूर्ण कराएं जिससे जल्द ही क्षेत्र की जनता को चंदापुर चौकी से ही न्याय मिल सके।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel