-दो दिन न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे अधिवक्ता
महराजगंज, रायबरेली। गाजियाबाद डिस्टिक कोर्ट में जिला जज की अदालत के अंदर अधिवक्ताओं पर किए गए बर्बरता पूर्ण लाठी चार्ज के विरोध मे आज तहसील महराजगंज के अधिवक्ताओं ने बैठक करके कड़े शब्दों में निंदा किया व तहसील परिसर में घूम-घूम कर गाजियाबाद प्रशासन के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए व लिखित प्रस्ताव अदालतों को भेजते हुए 2 दिन तक न्यायिक कार्य से विरत रहने का फैसला लिया। वकीलों के हड़ताल से वादकारी बैरंग वापस चले गए। अदालतों में कोई कामकाज नहीं हो सका।
इस मौके पर देवी प्रसाद, अशोक यादव, छोटेलाल बाबू, सुरेंद्र श्रीवास्तव, टिंकू अवस्थी, शैलेंद्र सिंह, दुष्यंत शुक्ला, राधे श्याम, मोहन सिंह, शिवसागर अवस्थी, नागेंद्र सिंह, बलवंत शुक्ला, वरिष्ठ अधिवक्ता अजय श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश मिश्रा, ज्ञानेंद्र अवस्थी, सैकड़ो अधिवक्ता मौजूद रहे।