शकील अहमद
सरोजनीनगर, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर बार एसोसिएशन के समस्त पदाधिकारियों ने तहसील मेन गेट के बगल में अपने चेम्बर के सामने बने गढ्ढे के सम्बन्ध में मण्डलाआयुक्त व जिलाधिकारी लखनऊ व एडीएम प्रशासन व एडीएम वित्त एवं राजस्व से मिलकर गढ्ढे को बंद कराने के सम्बन्ध में एक प्रस्ताव दिया गया।
जिसपर समस्त अधिकारियों ने मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुये उपजिलाधिकारी सरोजनी नगर व तहसीलदार सरोजनी नगर को गढ्ढा मुक्त अभियान के तहत तत्काल प्रभाव से गढ्ढा पटवाने के लिए निर्देशित किया जिसको तहसील प्रशासन द्वारा तत्काल कार्य प्रारम्भ करा दिया गया।
जिससे सोमवार को सरोजनी नगर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह व महामंत्री गोविंद प्रताप शुक्ला एवं समस्त पदाधिकारीगण तथा समस्त अधिवक्तागण संजय तिवारी, धर्मेंद्र तिवारी मीडिया प्रभारी, राजेश कुमार सिंह, अमित प्रताप सिंह, रोहित कुमार सिंह, विवेक सिंह, ,संजीव कुमार, ललित मोहन सिंह, सुरेंद्र सिंह ललित नारायण ,सचिन जायसवाल व समस्त महामंत्री गोविंद प्रताप शुक्ला ने बताया सरोजनी नगर बार एसोसिएशन ने अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में एक बैठक कर प्रस्ताव पास किया।
रोजाना व तहसील दिवस के दिन हजारों की तादात में फरियादियों का आना जाना रहता है। इस गड्ढे से बड़ी घटना हो सकती है। महामंत्री गोविंद प्रताप शुक्ला ने बताया उच्चअधिकारियों ज्ञापन दिया गया मामले को संज्ञान में लेते हुए गड्ढा मुक्त कार्य चालू किया गया। महामंत्री गोविंद प्रताप शुक्ला अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह वह समस्त अधिवक्तागणों ने अधिकारियों को धन्यवाद स्वरूप पैदल मार्च निकालकर धन्यवाद दिया गया।