Latest News

सेंट्रल और लखनऊ बार के अधिवक्ताओं ने बैठक के बाद लिया निर्णय

Published on: 19-03-2025
  • पुलिस पिटाई के विरोध में आज वकीलों की हड़ताल 

शकील अहमद 

लखनऊ। होली के दिन विभूतिखंड थाने में अधिवक्ताओं की पिटाई के मामले में नाराज अधिवक्ता मंगलवार को न्यायिक कार्य नहीं करेंगे। हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के अवध बार एसोसिएशन, सेंट्रल बार, लखनऊ बार एसोसिएशन ने बैठक के बाद यह निर्णय लिया है। तीनों बार के अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।

हालांकि दोपहर में अधिवक्ताओं के प्रदर्शन की आशंका से कैसरबाग स्वास्थ्य भवन तिराहा, परिवर्तन चौक, हजरतगंज, जिलाधिकारी आवास के आस पास पुलिस उपायुक्त मध्य रवीना त्यागी, पुलिस उपायुक्त पश्चिम विश्वजीत श्रीवास्तव और अन अन्य अफसर पुलिस फोर्स के साथ अलर्ट रहे। जगह-जगह बैरीकेडिंग कर दी गई थी।

तीन बार के पदाधिकारियों ने दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। बैठक में यह भी तय किया गया कि मंगलवार को अवध बार, सेंट्रल बार व लखनऊ बार के पदाधिकारियों की दोपहर ढाई बजे संयुक्त वार्ता होगी।

अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग

अधिवक्ताओं के प्रदर्शन को देखते हुए परिवर्तन चौक की गई वैरिकेडिंग से लगा जाम

प्रदेश सरकार से भी अधिवक्ता प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की गई। इस संबंध में दोनों बार एसोसिएशनों ने जनपद के अन्य अधिवक्ता संगठनों से समर्थन देने की अपील की है। बैठक सेंट्रल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अरविंद कुमार कुशवाहा एवं महामंत्री अमरेश पाल सिंह व लखनऊ बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश प्रसाद तिवारी एवं ब्रजभान सिंह भानु, अवधेश सूर्यवंशी एडवोकेट की उपस्थिति में हुई। लखनऊ बार के संयुक्त मंत्री आशीष राय, वरिष्ठ अधिवक्ता मयंक पांडेय, ब्रजेंद्र तिवारी व ऑल इंडिया रूरल बार एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश शुक्ला ने दोषी पुलिस इंस्पेक्टर के निलंबन की मांग की है।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel