Latest News
रायबरेली में चौहान गुट का 6 दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 750 से अधिक मरीजों को मिला लाभलोधवारी गांव में मिशन शक्ति कार्यक्रम सफल, कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह की पहल सराही गईअभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्नबौद्ध धम्म जागरण के तीसरे दिन सम्राट अशोक के धम्म संदेशों पर हुआ विचार–मंथनघोटालों की विरासत, आतंक पर चुप्पी: यही है कांग्रेस–सपा का काला सच – डॉ. राजेश्वर सिंहशतरंज: आर प्रग्गनानंद ने रचा इतिहास, कैंडिडेट्स 2026 के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले पहले भारतीय बनेलोकसभा में वंदे मातरम पर बहस: पीएम मोदी के नेहरू पर हमले पर कांग्रेस का पलटवार; 3 प्रश्न प्रस्तुत करता है | भारत समाचारकौन हैं इलियास गॉर्डन फ़ार्ले? फ़्लोरिडा के शिक्षक पर Google Docs पर छात्र को तैयार करने, यौन उत्पीड़न का आरोपगोवा हादसा: क्लब को आग की मंजूरी नहीं, बिल्डिंग नियमों का भी उल्लंघन भारत समाचारडीजीसीए ने इंडिगो के सीईओ और सीओओ को नोटिस का जवाब देने के लिए एक बार की मोहलत दीडब्ल्यूटीसी 2025-27: एशेज में 2-0 की बढ़त के बाद ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष पर; भारत कहाँ हैं? , क्रिकेट समाचारएक शोले गीत, संगीत, नृत्य: गोवा नाइट क्लब फुल पार्टी मोड में, फिर घातक आग से 25 की मौत | गोवा समाचार‘यह वास्तव में अफ़सोस की बात है’: विवादास्पद ‘ग्रोवेल’ टिप्पणी के बाद दक्षिण अफ़्रीका के कोच शुकरी कॉनराड ने गलती स्वीकार की | क्रिकेट समाचारएक परिवार के लिए खुशी, दूसरे के लिए पीड़ा: सुनाली वापस, चचेरी बहन स्वीटी अभी भी बांग्लादेश में फंसी है | भारत समाचारफ़ाइल पिंग-पोंग ने जम्मू-कश्मीर सिविल सेवा परीक्षा पर उमर-एलजी विवाद को ट्रिगर किया | भारत समाचार

दिसंबर-जनवरी तक चास शहरी क्षेत्र फेज टू की पेयजलापूर्ति योजना शुरू करें एजेंसी : उपायुक्त

Follow

Published on: 29-11-2024

 

-शहरवासी पेयजलापूर्ति को लेकर वाटर मीटर लगाएं, मिलेगा निःशुल्क मीटर, निगम आयोजित करेगा विशेष शिविर

-धावक टीम गठित कर शहर की व्यवस्था चुस्त – दुरूस्त करने का दिया निर्देश, नाला जाम करने, सड़कों पर अतिक्रमण पर लगेगा जुर्माना

-निगम क्षेत्र में प्राकृतिक जल श्रोंतों को चिन्हित कर, अतिक्रमणमुक्त को जमीदोज करने का दिया निर्देश, आंतरिक श्रोतों को विकसित करने को कहा

-समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने नगर निगम चास का किया समीक्षा बैठक, अपर नगर आयुक्त श्री संजीव कुमार, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, कार्यपालक अभियंता सड़क विभाग, सहायक अभियंताओं, जुडको के प्रतिनिधि आदि रहें उपस्थित

बोकारो (झारखंड)। समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त श्रीमती विजया जाधव ने चास नगर निगम क्षेत्र में संचालित पेयजलापूर्ति योजनाओं की प्रगति कार्य की समीक्षा बैठक की। इस क्रम में उन्होंने फेज वन एवं फेज टू की प्रगति के संबंध में कार्यरत एजेंसियों (जुडको) एवं अपर नगर आयुक्त (एएमसी) श्री संजीव कुमार से जानकारी प्राप्त की।

बैठक में फेज वन के तहत 5,545 घरों में पेयजलापूर्ति शुरू है, जबकि फेज टू के तहत लगभग 11,500 हाउस होल्ड को पेयजलापूर्ति योजना से जोड़ा जोना है, जिसका कार्य प्रगति पर है। इस कार्य को अप्रैल 2021 में पूर्ण होना था, लेकिन कोरोना काल के कारण इसके पूरा होने का कार्य को विस्तार कर दिसंबर 2024 किया गया है।

उपायुक्त ने संबंधित एजेंसी को दिसंबर – जनवरी तक हर हाल में पेयजलापूर्ति योजना को पूरा कर जलापूर्ति शुरू करने का संबंधित एजेंसी को निर्देश दिया। इसके कार्य की प्रगति का दैनिक मानीटरिंग करने का एएमसी चास को जरूरी निर्देश दिया।

वहीं, पेयजलापूर्ति सेवा के लिए फेज वन के हाउस होल्ड के घरों में वाटर मीटर अधिष्ठापन की प्रगति की जानकारी ली। जिस पर एएमसी चास द्वारा लगभग 2,200 हाउस होल्ड द्वारा ही अब तक मीटर कनेक्शन लिए जाने की बात कहीं गई है। उन्होंने अवैध पानी कनेक्शन पर कार्रवाई करने एवं वाटर मीटर अधिष्ठापन को लेकर विशेष शिविर/अभियान चलाने की बात कहीं।

शहरवासी वाटर मीटर का कराएं अधिष्ठापन

समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने शहरवासियों से पेयजलापूर्ति को लेकर वाटर मीटर अधिष्ठापन कराने को कहा। कहा कि नगर निगम द्वारा वाटर मीटर निःशुल्क दिया जा रहा है। इसके लिए शहरवासियों को गृह स्वामी का आधार कार्ड, होल्डिंग टैक्स की रशिद साथ ले जाना होगा।

अगर, किन्हीं के पास होल्डिंग नंबर नहीं है, तो वह भी नगर निगम कार्यालय में अवेदन देकर होल्डिंग नंबर प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने शहरवासियों से इस कार्य में दिलचस्पी लेने की बात कहीं। वहीं, अवैध पानी कनेक्शन को काटने/कार्रवाई को लेकर भी टीम गठित करने को निगम प्रशासन को निर्देश दिया।

निगम क्षेत्र के प्राकृतिक जल श्रोतों को चिन्हित करें

उपायुक्त ने समीक्षा क्रम में निगम क्षेत्र अंतर्गत प्राकृतिक जल श्रोतों को चिन्हित करने का निर्देश अपर नगर आयुक्त चास को दिया। कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट/हाई कोर्ट द्वारा समय – समय पर इसकी प्रगति का स्टेटस प्रतिवेदन मांगा जाता है। उन्होंने कहा कि चास निगम क्षेत्र में 18 प्राकृतिक जल श्रोत (तालाब/झील आदि) हैं।

इस क्रम में एएमसी चास ने बताया कि गठित टीम ने अब तक 11 प्राकृतिक जलश्रोतों की जांच की है, जिसमें 09 प्राकृतिक जल श्रोत सामान्य स्थिति में हैं, जबकि 02 वार्ड संख्या 18 स्थित महतोबांध तालाब एवं वार्ड संख्या 06 स्थित सोलागडीह तालाब पर अतिक्रमण है।

इस दिशा में अभियान चलाकर अतिक्रमण जमीदोज करने का निर्देश दिया। वहीं, शेष प्राकृतिक जल श्रोतों की भी जांच कर प्रतिवेदन समर्पित करने को कहा।

निगम 02 शिफ्टों में धावा दल (एफएसटी) गठित करें

समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने नगर निगम क्षेत्र की सड़कों/नालियों आदि को अतिक्रमणमुक्त कराने को लेकर 02 शिफ्टों में धावा दल (फ्लाइंग स्कावाड टीम) गठित करें। जो क्षेत्र का भ्रमण कर नालियों/सड़कों पर अतिक्रमण करने के साथ ही, गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों पर जुर्माना लगाकर कार्रवाई करें और सुनिश्चित करें ऐसा दोबारा नहीं किया जाय।

उन्होंने एएमएसी चास को निगम क्षेत्र में लगाएं गए होर्डिंग की गिनती कराने, अवैध होर्डिंग को हटाने, महत्वपूर्ण स्थानों पर होर्डिंग के लिए अतिरिक्त दर निर्धारित करने एवं निगम को अपने आंतरिक श्रोतों को विकसित कर राजस्व बढ़ोतरी को लेकर निर्देश दिया।

वहीं, निगम क्षेत्र में सीटी बस सेवा शुरू करने, निगम क्षेत्र में बड़ी वाहनों के प्रवेश को लेकर चिन्हित स्थानों पर टोल टैक्स लगाने, ट्रांसपोर्ट नगर के लिए भूमि चिन्हित, खराब स्ट्रीट लाइटों की अविलंब मरम्मति कराने, संबंधित एजेंसी के लापरवाही के विरूद्ध कार्रवाई आदि को लेकर जरूरी दिशा – निर्देश दिया।

बैठक में अपर नगर आयुक्त श्री संजीव कुमार के अलावा कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग श्री राम प्रवेश कुमार, कार्यपालक अभियंता सड़क विभाग श्री अमित सिंह, सहायक अभियंता श्री धनंजय गिरी, सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी श्री अविनाश कुमार सिंह, जुडको के प्रतिनिधि श्री नारायण किस्कू एवं वरूण सौरव, सहायक अभियंता श्री प्रमोद कुमार, यूटीएस श्री अमन मल्लिक आदि उपस्थित थे।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel