Latest News
शतरंज | आर प्रग्गनानंद ने रचा इतिहास, कैंडिडेट्स 2026 के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले पहले भारतीय बने | शतरंज समाचारलोकसभा में वंदे मातरम पर बहस: पीएम मोदी के नेहरू पर हमले पर कांग्रेस का पलटवार; 3 प्रश्न प्रस्तुत करता है | भारत समाचारकौन हैं इलियास गॉर्डन फ़ार्ले? फ़्लोरिडा के शिक्षक पर Google Docs पर छात्र को तैयार करने, यौन उत्पीड़न का आरोपगोवा हादसा: क्लब को आग की मंजूरी नहीं, बिल्डिंग नियमों का भी उल्लंघन भारत समाचारडीजीसीए ने इंडिगो के सीईओ और सीओओ को नोटिस का जवाब देने के लिए एक बार की मोहलत दीडब्ल्यूटीसी 2025-27: एशेज में 2-0 की बढ़त के बाद ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष पर; भारत कहाँ हैं? , क्रिकेट समाचारएक शोले गीत, संगीत, नृत्य: गोवा नाइट क्लब फुल पार्टी मोड में, फिर घातक आग से 25 की मौत | गोवा समाचार‘यह वास्तव में अफ़सोस की बात है’: विवादास्पद ‘ग्रोवेल’ टिप्पणी के बाद दक्षिण अफ़्रीका के कोच शुकरी कॉनराड ने गलती स्वीकार की | क्रिकेट समाचारएक परिवार के लिए खुशी, दूसरे के लिए पीड़ा: सुनाली वापस, चचेरी बहन स्वीटी अभी भी बांग्लादेश में फंसी है | भारत समाचारफ़ाइल पिंग-पोंग ने जम्मू-कश्मीर सिविल सेवा परीक्षा पर उमर-एलजी विवाद को ट्रिगर किया | भारत समाचारआईवीएफ 10 में से 9 जोड़ों को विनाशकारी कर्ज में धकेल देता है; अध्ययन में पीएम-जेएवाई कवर 81,332 रुपये प्रति चक्र की सिफारिश की गई है | भारत समाचारक्यों दोबारा इस्तेमाल किए गए तेल में तला हुआ खाना आपको कैंसर के खतरे में डाल सकता है?निलंबित टीएमसी विधायक हुमायूं कबीर ने ‘बाबरी मस्जिद’ की आधारशिला रखी।‘पागल’: ईयू द्वारा एक्स पर लगाए गए 140 मिलियन डॉलर के जुर्माने पर एलन मस्क की क्या प्रतिक्रिया थी और प्लेटफॉर्म पर जुर्माना क्यों लगाया गयाइंडिगो की अव्यवस्था के कारण सरकार को सुरक्षा नियम वापस लेने पर मजबूर होना पड़ा।

और क्या चाहिए एक वतन के लिए एक तिरंगा काफी है कफन के लिए – शायरा बानों

Follow

Published on: 26-01-2025

चंदौली। चहनियाँ विकास खंड अंतर्गत स्थित रामगढ गर्ल्स इंटर कॉलेज, बाबा कीनाराम कान्वेंट स्कूल एवं एन. ए.एम.स्कूल दरियापुर में गणतंत्र दिवस की बेला पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकगीत, स्वागत गान, देशभक्ति गीत पेश किये गयें।

बाबा किनाराम कान्वेंट स्कूल के मुख्य अतिथि श्यामलाल सिंह समाजसेवी तथा अतिथि गण अकील अहमद, बलवन्त सिंह, नरेश, सिंह, प्रेमलाल श्रीवास्तव,मुकेश निषाद,राजेश गुप्ता, राकेश सिंह,अकरम अली, प्रबंधक शैलेंद्र कुमार सिंह बबलू प्रधानाचार्य संतोष सिंह उपस्थित रहें।

एन. ए. एम स्कूल दरियापुर पुर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अजय सिंह, अध्यक्ष रफत जमाल, बलन्त यादव, सराफत अली, फारुख अहमद, शिवदत्त पाण्डेय, शाकिब, आकिब, फजल खाँ, मनोज राम, वकार खां, फैजान अहमद, प्रधानाचार्य धर्मेंद्र यादव, व्यवस्थापक मोहम्मद अशरफ जमाल,एवं सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं कार्यक्रम का संचालन राकेश यादव तथा सहसंचालन सर्वेश पांडे ने किया।

लालजी गर्ल्स इंटर कॉलेज रामगढ चंदौली में भी गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लाष एवं धूमधाम के साथ मनाया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शायरा बानो,(जिला पंचायत सदस्य सेक्टर नंबर एक) एवं विशिष्ट स्थिति के रूप में आशुतोष कुमार सिंह रिंकू( ग्राम प्रधान हुदहुदीपुर )अजीत कुमार यादव (जिला पंचायत सदस्य सेक्टर नंबर 3 )अधय्क्ष डॉ संजय त्रिपाठी ( डायरेक्टर ज्योति नेत्र चिकित्सालय चहानियाँ ) रहें।इस कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर एवं शहीदों के प्रतिमा पर पुष्प वर्षा कर की गई।

इस अवसर पर स्कूल के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम लोकगीत राष्ट्रगीत,भजन, स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया जिसको सुनकर दर्शक दीर्घा में बैठे सभी भाव विभोर हो गए। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहीं शायरा बानो ने अपने अतिथि उद्बोधन में कहा कि आज का दिन हमारे लिए गौरव का दिन है आज इस राष्ट्रीय पर्व को मनाने हम सभी लोग यहाँ उपस्थित हुए हैं लेकिन इस राष्ट्रीय त्योहार को मनाने से पहले इसके विषय मे भलि भाँति जान लेना नितांत आवश्यक है।

आज हम आजाद होकर स्वच्छन्द वातावरण में सांस ले रहें है लेकिन इसके पीछे कितने भारतीय बीरों की वलिदान शामिल हैं, सदैव से वे बीर धन्य एवं पूज्यनीय हैं जो अपना सब कुछ मातृभूमि के लिए न्यौछावर कर चुके हैं। आओ आज के दिन हम सब मिलकर फिर से देश को सोने की चिडियाँ बनाते हैं और आजादी के दीवानों के बताए हुए रास्तों पर चलते हैं।

इस मौके पर मुख्य रुप से प्रभु नाथ पांडे,बेचन सिंह,दयाराम, रविंद्र सिंह,जय सिंह, ऋषिकेश यादव, बुधीराम वकील,महादेव राम, संजय पांडे, सारनाथ पांडे, अखिलेश भारती,नीरज मौर्य,आनंद सेठ, वकील यादव, राजकुमार यादव,गोरखनाथ प्रजापति, अजीत यादव, शरद यादव रिंकू, आदि संभ्रांत नागरिक व क्षेत्रीय जनता शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहें।
इस कार्यक्रम का संचालन अभय कुमार पीके अतिथि सम्मान रणधीर सिंह, प्रधानाचार्य हरिनाथ मौर्य एवं आभार डायरेक्टर राजन सिंह ने व्यक्त किया।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel