दिलीप राजपूत
रुदौली-अयोध्या।
राष्ट्र प्रेम और आपसी सदभावना से ओत प्रोत था डी एस एम लायंस पब्लिक स्कूल का वार्षिकोत्सव, यहां के बच्चों की प्रतिभा को देखकर बहुत प्रभावित, हुआ, यह उदगार क्षेत्रीय विधायक राम चंद्र यादव ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए कही उन्होंने कहा बच्चे देश का भविष्य होते है उनमें प्रारंभ से ही वैज्ञानिक सोच उत्पन्न कराना हमारा कर्तव्य है, उन्होंने मानसिक स्वास्थ पर एक लघु पुस्तक का विमोचन भी किया, सम्मानित अतिथि के रूप पधारे लायंस इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर डॉ आर सी मिश्रा ने कहा सभी कार्यक्रम किसी ना किसी थीम पर आधारित हैं , यही इसकी विशेषता है ,उन्होंने स्कूल में एक डिजिटल बोर्ड लगवाने का आश्वासन भी दिया। , मानसिक स्वास्थ पर आधारित एक सच्ची कहानी,, मोबाइल का दुरूपयोग, पहलगाम की आतंकी घटना, अहमदाबाद का प्लेन क्रैश, योग , सूफी डांस,पांच तत्व,शिव तांडव,स्पोर्ट्स थीम पर आधारित नृत्य,नारी सशक्तिकरण ,रामायण और शेक्सपियर नाटक को लोगो ने खूब सराहा। स्कूल के चेयरमैन डॉ नेहाल रजा ने अपने उद्बोधन में कहा कि ज्ञान ही सबसे बड़ी ताकत है और लोगों में ज्ञान बांटना एक ईश्वरीय कार्य है , प्रधानाचार्य डॉ भावना मिश्रा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा आप हमें कोमल बच्चे दीजिए हम उन्हें एक ज्ञानी, प्रतिभाशाली और मजबूत नागरिक बनाकर आपको वापस करेंगे । कार्यक्रम में स्कूल की चीफ एडवाइजर हुमा नेहाल , लखनऊ से पधारे लायन एच एन सिंह , लालजी वर्मा , लायन अनिल खरे, डॉ वासिफ रजा, डॉ असना नकवी, डॉ शाजिया जैदी, जिला शासकीय अधिवक्ता अभय वैश्य, आशीष शर्मा तथा हजारों की संख्या में क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे, कार्यक्रम का सफल संचालन जितेन्द्र मिश्रा , एलिजा तथा सना जुनेद ने किया ।
