रायबरेली। जिलाधिकारी हषिता माथुर की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स समिति की बैठक कलेक्ट्रेट के बचत भवन सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देष दिये कि सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा यह सुनिश्चित कराया जाए कि सड़क के दोनो किनारों पर अवैध अतिक्रमण न होने पाये, सड़क के किनारे अवैध अतिक्रमण होता है तो यातायात बाधित होता है और लोगों के सुगम यातायात में समस्या उत्पन्न होती है।
सड़कों के किनारे लग रहे वेण्डिग जोन को चिन्हित कर वेण्डरों को आस-पास कही व्यवस्थित स्थान पर शिफ्ट कराने हेतु स्थान का चयन कर प्रस्ताव उपलब्ध कराया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि किसानो द्वारा पराली न जलाई जाए यह सुनिश्चित कराया जाए। सड़क के किनारे ट्रक/हैवी वाहन न खड़े हो यह सुनिश्चित कराया जाये।
ठण्ड के मौसम के दृष्टिगत यह सुनिश्चित कराया जाये कि कोई भी व्यक्ति खुले स्थान पर न सोये, उसको पास के रैन बसेरा में शिफ्ट कराया जाये तथा सभी संबंधित स्थानों पर अलाव जलाये जाने की व्यवस्था भी सुनिश्चित कराई जाये।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) सिद्धार्थ, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) अमृता सिंह अपर पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार सिन्हा सहित सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहें।