Latest News
गाजीपुर गहमर: पुरानी रंजिश में खूनी संघर्ष, तीन युवकों की मौत का आरोप, एक का शव बरामदमाँ शिक्षा समिति(NGO)एक सामाजिक संस्था व माँ इंस्टीट्यूट ऑफ कम्प्यूटर टेक्नोलॉजी द्वारा अनुसूचित जातियों के लिए फ्री रजिस्ट्रेशन शुल्क में 10% छूटयूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने स्वर्ण पदक विजेता छात्र को किया सम्मानित,विद्यालय में लगाया वॉटर कूलर एवं वाटर फिल्टरसादात : मंडल स्तर पर माहपुर के बच्चों ने रोशन किया नाम, वाराणसी विजेता व गाजीपुर उपविजेता, मानव पिरामिड देख लोग स्तब्धजमानियां : पुलिस व एएनटीएफ टीम को बड़ी सफलता, 85 लाख रूपए कीमत की हेरोईन संग शातिर तस्कर गिरफ्तारखानपुर : साई की तकिया के उमा पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय एनुअल स्पोर्ट मीट का सीओ ने किया शुभारंभपत्रकार प्रेस परिषद गाजीपुर ,बैठक का आयोजन 28 दिसम्बर 2025को किया गयारायबरेली में चौहान गुट का 6 दिवसीय निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर, 750 से अधिक मरीजों को मिला लाभलोधवारी गांव में मिशन शक्ति कार्यक्रम सफल, कमला फाउंडेशन की अध्यक्ष पूनम सिंह की पहल सराही गईअभियोजन कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्नबौद्ध धम्म जागरण के तीसरे दिन सम्राट अशोक के धम्म संदेशों पर हुआ विचार–मंथनघोटालों की विरासत, आतंक पर चुप्पी: यही है कांग्रेस–सपा का काला सच – डॉ. राजेश्वर सिंहशतरंज: आर प्रग्गनानंद ने रचा इतिहास, कैंडिडेट्स 2026 के लिए अर्हता प्राप्त करने वाले पहले भारतीय बनेलोकसभा में वंदे मातरम पर बहस: पीएम मोदी के नेहरू पर हमले पर कांग्रेस का पलटवार; 3 प्रश्न प्रस्तुत करता है | भारत समाचार

मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण: सदर विधायक अदिति सिंह द्वारा आवास लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र किया गया वितरण

Published on: 24-12-2024

-मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरण

-विकास खण्ड अमावां में प्रधानमंत्री आवास का हुआ लोकार्पण

रायबरेली। सुशासन सप्ताह के अवसर पर विकास खण्ड अमावां में मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अन्तर्गत 17 आवास लाभार्थियों का विधायक सदर अदिति सिंह द्वारा स्वीकृति पत्र का वितरण किया गया। इन सभी लाभार्थियों को योजनान्तर्गत 03 किश्तों में मिलने वाली 120000.00 रू0 की धनराशि के सापेक्ष 40000 हजार रू० की प्रथम किश्त उनके खातों में प्रेषित कर दी गयी है।

इसके अतिरिक्त सभी लाभार्थियों को मनरेगा योजना से 90 दिन की मजदूरी भी प्रदान की जायेगी। विधायक अदिति सिंह ने सभी आवास लाभार्थियों को घर मिलने पर शुभकामनाए दी और अपने उदबोधन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार व्यक्त किया कि, समाज के सबसे कमजोर तबको, दिव्यांग, मुसहर, निराश्रित महिला एवं आपदा प्रभावित परिवारों को इतनी बड़ी संख्या में आवास प्रदान किये जा रहें है।

खण्ड विकास अधिकारी सन्दीप सिंह द्वारा बताया गया कि, इन 17 के अतिरिक्त 19 और लाभार्थियों का आवास स्वीकृत किया गया है। जिन्हें शासन से धनराशि प्राप्त होने पर धनराशि प्रेषित की जायेगी। इस दौरान समस्त ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, राजन सिंह सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता), कमलेश कुमार सहायक विकास अधिकारी (पं०), प्रदीप कुमार सहायक विकास अधिकारी (समाज कल्याण) व स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

सुशासन सप्ताह के अन्तर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के प्रचार-प्रसार एवं लाभार्थियों को आवास निर्माण के विषय में जानकारी के उद्देश्य से विकास खण्ड परिसर में विधायक सदर अदिति सिंह द्वारा उद्घाटन किया गया। मौके पर खण्ड विकास अधिकारी सन्दीप सिंह समेत समस्त अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) भारत सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है।

जिसमें आवास विहीन व कच्चे घर में रहने वाले लाभार्थियों को स्वयं का घर बनाने के लिए डी०बी०टी० के माध्यम से उनके खाते में 120000. 00 रू० सरकार द्वारा दिये जाते है। इसके अलावा मनरेगा योजनान्तर्गत 90 दिन की मजदूरी के रूप में 21330.00 रू० दिये जाते है।

विकास खण्ड अमावां में योजना आरम्भ से अब तक कुल 3671 परिवारों का घर बनवाया जा चुका है। इस मौके पर सभी उपस्थित जनो को शीघ्र प्रारम्भ होने वाले आवास सर्वे के बारे में भी जानकारी दी गयी। विकास खण्ड की ए०एन०एम० व आंगनबाड़ी कार्यकत्री को ग्राम पंचायतों में ग्रामीण स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस को सकुशल आयोजन के लिए विधायक सदर अदिति सिंह द्वारा किट प्रदान की गयी।

विकास खण्ड की 19 ए०एन०एम० को जन आरोग्य समिति के खातों के माध्यम से यह किट उपलब्ध करायी गयी है। इसमें सभी 19 केन्द्रों के लिए कुर्सी, पर्दा, दरी, थर्मामीटर, बच्चों के वजन तौलने की मशीन, महिलाओं के वजन तौलने की मशीन एवं बी०ओ० मशीन प्राप्त करायी गयी है।

इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी उपस्थित थे।इस दौरान आंगनबाड़ी केन्द्र समरहदा की आंगनबाड़ी कार्यकत्री को अच्छा काम करने के लिए विधायक सदर अदिति सिंह द्वारा बच्चे के बैठने के लिए व्यायम पहेली व फोम फ्लोर टाइल्स प्रदान की गयी।

Manvadhikar Media – आपका भरोसेमंद न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म।
देश–दुनिया, ऑटोमोबाइल, बिज़नेस, टेक्नोलॉजी, फाइनेंस, मनोरंजन, एजुकेशन और खेल से जुड़ी ताज़ा और विश्वसनीय खबरें निष्पक्ष दृष्टिकोण के साथ आप तक पहुँचाना हमारा वादा है।

Follow Us On Social Media

Facebook

Youtube Channel