योग से ही भारत निरोग होगा एवं स्वस्थ-समृद्ध भारत का निर्माण होगा – राजीव अकोटकर

एनटीपीसी सिंगरौली में हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 

जिला संवाददाता संतोष कुमार रजक सोनभद्र

शक्तिनगर(सोनभद्र)। एनटीपीसी सिंगरौली शक्तिनगर में भारत सरकार के दिशा निर्देशानुसार आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस-2023 की थीम “वसुधैव कुटुंबकम के लिए योग” बड़े ही हर्षोउल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संतोष शाह, योग प्रशिक्षक द्वारा एनटीपीसी आवासीय परिसर स्थित डॉ अंबेडकर भवन में विभिन्न प्रकार के योगा का अभ्यास कराया गया।


इस अवसर पर राजीव अकोटकर, परियोजना प्रमुख, एनटीपीसी सिंगरौली ने अपने उद्भोधन में सभी को योग करने के सलाह दी एवं योग को प्रतिदिन की दिनचर्या में महत्ता प्रदान करने को कहा ताकि सभी जन स्वस्थ, प्रसन्न मन, मस्तिष्क और बुद्धि-विवेक युक्त रहकर स्वयं, परिवार, समाज एवं राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर सके।

उन्होने कहा कि योग से ही भारत निरोग होगा एवं स्वस्थ-समृद्ध भारत का निर्माण हो सकेगा। योग को बढ़ावा देने हेतु एनटीपीसी सिंगरौली के प्रांगण में मनोरंजन केंद्र में सुबह 6 बजे से 7 बजे तक सप्ताह भर योग कार्यशाला का आयोजन किया गया था।


योग प्रशिक्षक राजीव कुमार द्वारा मनोरंजन केंद्र में जीवन को सुखद, सुगम बनाने हेतु विभिन्न आसनों जैसे सर्वांग आसन, भुजंगासन, ताड़ासन, शलभासन, हलासन, कुर्सी आसन, उष्ट्रासन, वृक्षासन, वज्रासन, नौकासन, त्रिकोणासन, सेतुबंध आसन, सूर्य नमस्कार, शवासन एवं प्राणायाम के आयाम सिखाये गए।उपस्थित व्यक्तिगण ने भी योग को अपने जीवन मे अपनाने तथा सामाजिक स्तर पर सभी को योग की उपयोगिता के बारे मे जागरूक करने हेतु संकल्प लिया गया।

सम्पूर्ण योग कार्यक्रम इस अवसर पर श्रीमती पीयूषा अकोटकर, अध्यक्षा वनिता समाज, एलके बेहरा, महाप्रबंधक (प्रोजेक्ट), एके सिंह, महाप्रबंधक (प्रचालन), प्रबोध कुमार, महाप्रबंधक (ईंधन प्रबंधन), सिद्धार्थ मण्डल, मानव संसाधन प्रमुख, यूनियन एवं एसोशिएशन, पत्रकार बंधु एवं अन्य वरिष्ठ आधिकारीगण उपस्थित रहे। योग प्राणायाम शिविर मे भारी संख्या में महिला, पुरुष व बच्चों द्वारा उत्साह पूर्ण प्रतिभाग किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *