वनिता समाज भविष्य में भी समाज उत्थान हेतु कल्याणकारी कार्य करने हेतु प्रतिबद्ध हैं- पीयूषा अकोटकर
जिला संवाददाता संतोष कुमार रजक सोनभद्र

शक्तिनगर(सोनभद्र)। एनटीपीसी सिंगरौली, शक्तिनगर वनिता समाज द्वारा समाज कल्याण की प्रतिबद्धता के तहत एनटीपीसी सिंगरौली की बालिका सशक्तीकरण अभियान (जेम) बैच की विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में अध्यनरत 06 बालिकाओं को साइकिल एवं चिल्काडांड के एक दिव्याङ्ग जन को मोटराइज्ड ट्राइसाइकल का वितरण किया गया। यह मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल विभिन्न आधुनिक सुविधाओं जैसे स्टोरेज बॉक्स, सुरक्षा हेलमेट एवं हेड लाइट आदि से लैस है। इस मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल में एक बैटरी, जिसे एक बार चार्ज किए जाने पर मोटराइज्ड साइकिल को 30 किलोमीटर तक चलाया जा सकता हैं। इसका उद्देश्य बालिकाएं एवं दिव्यांग जन की दैनिक गतिविधियों विशेषकर आवागमन हेतु आत्म निर्भर बनाना था।

इससे पूर्व भी वनिता समाज एनटीपीसी सिंगरौली द्वारा बालिका सशक्तीकरण अभियान-2023 के समापन समारोह पर जेम बैच की विवेकानंद वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में अध्यनरत 22 बालिकाओं को साइकिल वितरण एवं आस-पास के विस्थापित गाँव के पांच दिव्याङ्ग जनो को मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल का वितरण भी किया गया था। इस अवसर पर श्रीमती पीयूषा अकोटकर, अध्यक्षा, वनिता समाज ने कहा कि वनिता समाज, एनटीपीसी सिंगरौली समाज कल्याण हेतु समर्पित है एवं इस साइकिल एवं मोटराइज्ड ट्राइसाइकल वितरण वनिता समाज की समाज कल्याण के विविध कार्यों में से एक है जिससे ग्रामीण बालिकाएं एवं दिव्याङ्ग जन लाभान्वित होंगे। उन्होंने कहा कि वनिता समाज भविष्य में भी समाज उत्थान हेतु कल्याणकारी कार्य करने हेतु प्रतिबद्ध हैं। इस अवसर पर श्रीमती नील कमल भोगल, कल्याण प्रभारी, वनिता समाज, डॉ ओम प्रकाश, वरिष्ठ प्रबंधक (मानव संसाधन), कुमार आदर्श, कार्यपालक (सीएसआर) एवं वनिता समाज की अन्य वरिष्ठ सदस्याएं उपस्थित रहीं।