एसडीओ कैलास यादव व अवर अभियंता विजय कुमार सिंह की अगुवाई में विद्युत टीम ने की छापेमारी

रायबरेली
  • छापेमारी में लगभग आधा दर्जन से ज्यादा लोगों पर मुकदमा

खीरों(रायबरेली)। उपखण्ड अधिकारी कैलास यादव व अवर अभियंता विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में विद्युत विभाग की संयुक्त टीम ने कुटकुरी पोस्ट देवगांव में शिवकिशोर पुत्र शिवदर्शन ग्राम कुटकुरी पोस्ट देवगांव का बकाया पर केबल काटा गया था। दुबारा चेकिंग के दौरान बिना पैसे जमा किये केबल जुड़ा पाया गया।

जिसके चलते धारा 138 का मुकदमा दर्ज किया गया, जानकी पत्नी स्वर्गीय राजाराम ग्राम कुटकुरी पोस्ट देवगांव बिना कनेक्शन के मेंन कभ्भे से बिजली चोरी करते हुऐ पकड़े गए इनके विरुद्ध धारा135 का मुकदमा दर्ज हुआ, कृष्ण कुमारी पत्नी रामबहादुर ग्राम मेहपालपुर पोस्ट खानपुर खुष्टी धारा 138 का मुकदमा लिखा गया,बैजनाथ पुत्र लाला ग्राम मेहपालपुर पोस्ट खानपुर खुष्टी मीटर से बाईपास चोरी करते हुए पकड़े गए इनपर धारा 135 का मुकदमा दर्ज हुआ, सावित्री पत्नी शिवकुमार ग्राम बनईंमऊ पोस्ट अजीतपुर मीटर से बाईपास बिजली चोरी करते पकड़े गए धारा 135 का मुकदमा दर्ज किया गया,

बिनोद कुमार पुत्र चंद्रपाल ग्राम कुटकुरी पोस्ट देवगांव बकाया बिल पर केबल काटा गया धारा 138 का मुकदमा दर्ज किया गया व सोना देवी पत्नी श्रीपाल ग्राम कुटकुरी पोस्ट देवगांव बिना कनेक्शन के बिजली चोरी करते पकड़े गये इनके खिलाफ धारा 135 का मुकदमा दर्ज किया गया। बिजली चोरी के मामले में लगभग आधा दर्जन से ज्यादा लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है। चेकिंग के दौरान कई लोगों के घरों में अलग से केबिल जाते मिले। सभी के खिलाफ कार्रवाई की गई है।विद्युत विभाग की इस कार्रवाई से लोगों में खलबली मच गई। साथ ही बकायेदारों को समय पर बिजली बिल जमा करने की हिदायत दी। ऐसा न करने पर कनेक्शन काटने की चेतावनी दी है।

छापेमारी में उपखण्ड अधिकारी एसडीओ कैलाश यादव,अवर अभियंता विजय कुमार सिंह अपनी टीम के साथ सविंदा कर्मचारी कुलदीप कुमार,अमर बहादुर सिंह,राजू सिंह,सतीश सिंह,करन निषाद,सूरज कुमार पवन कुमार फूलचंद,नीरज कुमार,मनोज कुमार रोहित कुमार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *