
भीम आर्मी के वकील एमएस आर्या ने इस बारे में मीडिया को जानकारी दी है.
उन्होंने कहा, “अब घबराने की कोई बात नहीं है. कल से लगातार आईसीयू में हैं. जिस समय ये घटना हुई थी, उस वक़्त हालत बहुत गंभीर थी. अब स्थिति सामान्य है. और डॉक्टर उन पर नज़र रख रहे हैं.”
इस मामले की जांच से जुड़ी जानकारी देते हुए आर्या ने बताया है, “इस हमले में जिस गाड़ी का इस्तेमाल किया गया था, उसे बरामद कर लिया गया है. इसके साथ ही कई अन्य लोगों को हिरासत में लिया गया है. इस मामले में जांच की जा रही है.