

प्रेस विज्ञप्ति सूवि झांसी दिनांक 01.07.2023
जिलाधिकारी द्वारा समस्त चिकित्सकों को दी ‘डाक्टर्स डे’ की हार्दिक शुभकामनाएँ
चिरकाल से ही चिकित्सकों ने अपनी सेवाओं के माध्यम से लोगों के कष्टों को दूर करने का कार्य किया है। यदि माँ जन्म देती है तो चिकित्सक कई बार पुनर्जन्म देते हैं। चिकित्सकों की सेवाएँ तब और भी अधिक महत्वपूर्ण हो जाती हैं जब कोई महामारी भयंकर रूप धारण कर ले मैंने देखा है कि विगत कुछ वर्षों में चिकित्सकों ने अपनी लगन, निष्ठा व समर्पण भाव से महामारी व अन्य बीमारियाँ से संक्रमित लोगों के उपचार में स्वयं की परवाह किये बिना लोगों की जान बचाने का भागीरथी प्रयास किया है. इस हेतु समाज व प्रशासन सदैव उनका आभारी रहेगा।
भारत में प्रति वर्ष 01 जुलाई को ‘नेशनल डॉक्टर्स डे’ (National Doctor’s Day) मनाया जाता है। इस अवसर पर मैं आपके माध्यम से झाँसी के समस्त चिकित्सकों के प्रति अपना आदर व सम्मान प्रकट करना चाहता हूँ।
जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार द्वारा झाँसी जनपद के समस्त चिकित्सकों को ‘डाक्टर्स डे’ की हार्दिक शुभकामनाएँ दी ।
टीम मानवाधिकार मीडिया से मंडल ब्यूरो चीफ आनंद बॉबी चावला की रिपोर्ट झांसी।