आधा दर्जन से अधिक थानेदारों के तबादले
झांसी। कानून व्यवस्था को चुस्त दुरुस्त रखने के लिए आधा दर्जन से अधिक थानेदारों के कार्यक्षेत्र में फेर बदल कर दिया गया है। देर रात एसएसपी ने प्रभारी निरीक्षक अरुण तिवारी रक्सा थाना से हटाकर पूछ थाना प्रभारी निरीक्षक, सुरेंद्र सिंह को पूछ थाना से हटाकर गुरसराय थानाध्यक्ष, प्रभारी निरीक्षक अशोक सिंह को बबीना से हटाकर बड़ागांव थाना प्रभारी, प्रभारी निरीक्षक विनय दिवाकर को बड़ागांव थाना से हटाकर गरौठा थाना प्रभारी निरीक्षक बनाया, • अशोक उपाध्याय को एरच से हटाकर रक्सा थाना प्रभारी निरीक्षक, हकीम सिंह प्रभात को मोठ से हटाकर तोड़ी फतेहपुर थाना, निरीक्षक वेद प्रकाश पांडे को लाइन से मोठ थाना प्रभारी निरीक्षक, निरीक्षक रणविजय को गरौठा थाना से हटाकर बीना थाना प्रभारी निरीक्षक, निरीक्षक ललितेश त्रिपाठी को समथर थाना प्रभारी निरीक्षक, धर्मेंद्र को शाहजहांपुर से लहचूरा थाना प्रभारी, उपनिरीक्षक सत्यप्रकाश शर्मा को समथर थाना से एरच थाना प्रभारी बनाया। एक साथ हुए दर्जनों थानेदारों के तबादले से पुलिस महकमे में खलबली मच गई।
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।