झांसी महानगर: झांसी के मऊरानीपुर तहसील में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

प्रमुख समाचार

झांसी 1 जुलाई 2023

झांसी के मऊरानीपुर में संपन्न हुआ संपूर्ण समाधान दिवस

जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से संपूर्ण समाधान दिवस तहसील मऊरानीपुर में शिकायतों को सुन निस्तारण करने के दिए निर्देश

शिकायतों का निस्तारण संवेदनशीलता और मानवीय दृष्टिकोण के आधार पर किया जाना सुनिश्चित किया जाए

सावन माह में कांवड़ यात्रा को लेकर जिलाधिकारी ने तैयारियां पूर्ण करने के व मार्ग को गड्ढा मुक्त तथा साफ-सुधरा किए जाने के दिए निर्देश

कांवड़ यात्रा के रूट पर लगे बिजली के खंभों पर लटके एवं जर्जर तार तत्काल दुरुस्त करने के लिए अधिशासी अभियंता को दिए निर्देश

लगभग एक करोड़ वृक्षारोपण के वास्ते समस्त अधिकारी विभागीय भूमि चिन्हित पर प्लान के अनुसार करें वृक्षारोपण

सरकारी भूमि पर बार-बार कब्जा करने वाले पेशेवर/दबंग कब्जाधारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करते हुए गैंगस्टर की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें

आईजीआरएस पोर्टल पर समस्त विभागीय अधिकारी प्राप्त शिकायतों का स्वयं गुणवत्तापरक निस्तारण करना सुनिश्चित करें, शिकायतों के निस्तारण लंबित रखने पर होगी कार्यवाही

सबसे अधिक शिकायतों वाले गांवों की हुई समीक्षा, अधिकारी स्वयं भ्रमण कर शिकायतों का करें निस्तारण और शिकायतकर्ता से करें संवाद

तहसील स्तर पर भूमि संबंधित विवादों के निपटान के लिए 107/16,धारा 24 एवं धारा 151 की कार्यवाही के अतिरिक्त धारा 447 में भी कार्यवाही करते हुए शिकायतों का निस्तारण करने के दिए निर्देश

समस्त विभागीय अधिकारी सम्पूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का एक सप्ताह में निस्तारण कर स्वयं मौके का निरीक्षण करें

  तहसील मऊरानीपुर सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार ने कहा कि सावन माह प्रारंभ हो गया है, दिनांक 02 जुलाई को पहला सोमवार है, कांवड़ यात्रा प्रारंभ हो रही है।अतः क्षेत्र में कांवड़ यात्रियों के लिए सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त कर लें। उनकी यात्रा सुगम और सुखदायी हो उसके लिए मार्ग को साफ सुधरा और गड्ढा मुक्त कर लिया जाए।    
    समाधान दिवस के मौके पर उन्होंने आइजीआरएस पोर्टल की शिकायतों एवं संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण समय सीमा में और गुणवत्ता परक किया जाना सुनिश्चित किया जाए, तथा शिकायत निस्तारण में संवेदनशीलता और मानवीय दृष्टिकोण के आधार पर निस्तारण किया जाना सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आज प्राप्त शिकायतों को अधिकारी स्वयं संज्ञान में लें और निस्तारित शिकायतों का मौके पर स्वयं परीक्षण करें, ताकि शिकायतकर्ता से शिकायत के निस्तारण की गुणवत्ता को परखा जा सके।
   संपूर्ण समाधान के अवसर पर जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार ने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस/जनसुनवाई माननीय मुख्यमंत्री जी की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल बिंदु है, जिसके तहत मुख्यमंत्री हेल्पलाइन/आईजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण व समय अंतर्गत निस्तारण किए जाने हेतु समय-समय पर निर्देशित किया जाता रहा है,परंतु अधिकारियों द्वारा रुचि न लेने पर जिले की रैंकिंग पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। यह शिथिलता स्वीकार योग्य नहीं है, अतः समस्त अधिकारी प्राप्त शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए समय से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि आइजीआरएस पोर्टल की शिकायतों के निस्तारण से माननीय मुख्यमंत्री जी असंतुष्ट हैं, अतः शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता पर किया जाना सुनिश्चित किया जाए।
  उन्होंने समाधान दिवस पर तहसील मऊरानीपुर सभागार में राजस्व विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, विद्युत विभाग, कृषि विभाग, पंचायती राज विभाग, समाज कल्याण विभाग तथा आपूर्ति विभाग के साथ अन्य विभागों की अधिक शिकायतों एवं रिपीट शिकायतों वाले गांव में भ्रमण की जानकारी ली और एक शिकायत को बार-बार प्राप्त होने की वजह को भी जाना। उन्होंने कहा कि संबंधित  शिकायतों का त्वरित निस्तारण करते हुए आख्या प्रस्तुत करें, यदि अधिकारी द्वारा गलत रिपोर्ट दी जाती है तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने लगातार अधिक शिकायतें प्राप्त होने वाले राजस्व विभाग को क्षेत्र भ्रमण कर शिकायतों का परीक्षण करने के निर्देश दिए। इसी क्रम में समाज कल्याण विभाग को शिकायतों का परीक्षण करने तथा आपूर्ति विभाग को भी भ्रमण करते हुए शिकायतों का परीक्षण करने के निर्देश दिए।
   जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार ने सम्पूर्ण समाधान दिवस पर सरकारी भूमि/चकरोड परअवैध कब्जों की शिकायतों पर नाराजगी व्यक्त करते हुये कहा कि सभी राजस्व कर्मी एवं लेखपाल अपने क्षेत्र में जाये तथा सेक्टर आदि की स्वयं नाप करें ताकि भूमि विवाद उत्पन्न ही ना हो।उन्होंने समस्त लेखपालों को निर्देश दिए कि गलत ढंग से भूमि पर कब्जा करने वालों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करते हुए गैंगस्टर की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि आप अपने मूल कार्यों को संवेदनशील होकर करें, उन्होंने यह भी कहा कि भूमि विवाद ना निपटने की स्थिति में 107/16 की कार्यवाही करें या धारा 145 पर भी कार्यवाही की जा सकती है, उन्होंने धारा 24,धारा 107 /16,सरकारी भूमि पर कब्जा होने पर धारा 151 की कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने भूमि संबंधित शिकायतों के निस्तारण को और प्रभावी ढंग से करने के लिए धारा 447 में भी कार्यवाही किए जाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ता के बार-बार आने पर उन्होंने असंतोष व्यक्त करते हुए निस्तारण को अनावश्यक लंबित रखने पर नाराजगी व्यक्त की। 
     उन्होंने संपूर्ण समाधान दिवस की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित समस्त विभागीय अधिकारियों से कहा कि जनपद में लगभग एक करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है सभी विभागों को वृक्षारोपण के लक्ष्य की जानकारी है। विभागीय अधिकारी वृक्षारोपण हेतु  गड्ढा खुदान का कार्य जल्द से जल्द पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि सभी विभागीय अधिकारियों वृक्षारोपण हेतु एक निश्चित प्रारूप में प्लानिंग करते हुए सूचनाएं उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। 
      सम्पूर्ण समाधान दिवस में  जिलाधिकारी श्री रविंद्र कुमार को शिकायती पत्र देते हुए श्री प्रताप निवासी मऊरानीपुर ने पत्र देते हुए बताया कि मौजा मऊरानीपुर के अंतर्गत भूमि नंबर 291 नवीन परती जमीन सरकारी है इस पर भूमाफिया सूर्य बौद्ध ने कब्जा कर के लोगों को फर्जी तरीके से भेज दी है जिस पर अवैध मकान बने हुए हैं मौके पर जांच कर नवीन प्रति सरकारी भूमि से कब्जा हटवाया जाए भू माफिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करें जिलाधिकारी ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए उप जिलाधिकारी मऊरानीपुर एवं सीओ मऊरानीपुर को मौके पर जाकर शिकायत का परीक्षण करते हुए अवैध कब्जा हटाने के निर्देश दिए।
   संपूर्ण समाधान दिवस की मौके पर अधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि जनपद में किसान सम्मान निधि योजना अंतर्गत कैंप आयोजित किए जा रहे हैं। अतः सभी अधिकारी उन कैंपो में उपस्थित होकर योजना अंतर्गत किसानों के प्रपत्रों में जो कमियां हैं उन्हें दूर करते हुए उन्हें योजना का लाभ दिलाना सुनिश्चित करें। कैंप में सीएससी संचालकों की अनुपस्थित पर नाराजगी व्यक्त करते हुए  उनके विरुद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
   इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री राजेश एस, सीएमओ डॉ सुधाकर पांडेय, डीएफओ श्री एमपी गौतम,एसडीएम मऊरानीपुर श्री इंद्रकांत द्विवेदी, डीडीओ श्री सुनील कुमार, डीपीआरओ श्री जेआर गौतम, डीआईओएस श्री ओपी सिंह, जिला कृषि अधिकारी श्री के के सिंह सहित समस्त विभागों के जिलास्तरीय अधिकारी अधिकारी उपस्थित रहे।

टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *