झांसी महानगर:₹1,10,000 के कीमती सामान सहित तीन शातिर चोर गिरफ्तार

झांसी

राजकीय रेलवे पुलिस अनुभाग झाँसी।

            *दिनांकः 01.07.2023*

थाना जीआरपी ललितपुर टीम द्वारा ट्रेनों में चोरी करने वाले 03 शातिर मोबाइल चोर गिरफ्तार, जिनके कब्जे से 04 अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन,पर्स आदि बरामद ( अनुमानित कीमत 01 लाख 10 हजार रुपये ) ।

श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे लखनऊ,श्री जयनरायन सिंह के आदेशानुसार, श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक रेलवे लखनऊ श्री एस.के सिंह के मार्गदर्शन, श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक रेलवे प्रयागराज श्री अनन्तदेव के पर्यवेक्षण में, श्रीमान पुलिस अधीक्षक रेलवे, झाँसी/आगरा श्री मो0 मुस्ताक के निर्देशन में चोरी/लूट/जहर खुरानी की घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने हेतु निरन्तर चल रहे अभियान के क्रम में श्रीमान पुलिस उपाधीक्षक रेलवे, झाँसी श्री नईम खाँन मंसूरी के निकट पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक श्री नवीन कुमार जीआरपी थाना ललितपुर टीम द्वारा आज दिनांक 01.07.2023 को रेलवे स्टेशऩ ललितपुर से 03 शातिर मोबाइल चोर 1-बीरु 2-संदीप 3- आजाद की गिरफ्तारी करते हुये 04 अदद मोबाइल फोन व पर्स आदि बरामद किये गये ।

गिरफ्तार अभियुक्त का नाम –

1-बीरु पुत्र बाबूलाल निवासी नि0 अल्लादीन की गली आजमपाड़ा थाना शाहगंज जिला आगरा उ0प्र0 ।
2-संदीप पुत्र बाबूलाल निवासी नि0 अल्लादीन की गली आजमपाड़ा थाना शाहगंज जिला आगरा उ0प्र0 ।
3-आजाद पुत्र बाबूलाल निवासी नि0 अल्लादीन की गली आजमपाड़ा थाना शाहगंज जिला आगरा उ0प्र0 ।

गिरफ्तारी का दिनांक व स्थान –

दिनांक 01.07.2023 रेलवे स्टेशन ललितपुर जीआरपी थाना ललितपुर ।

अनावरित अभियोग-

1-मु0अ0सं0 29/23 धारा 380/414 भादवि थाना जीआरपी ललितपुर अनुभाग झाँसी ।

पंजीकृत अभियोग-

1-मु0अ0सं0 109/23 धारा 414 भादवि थाना जीआरपी ललितपुर अनुभाग झाँसी ।

अभियुक्तगणों का अपराधिक इतिहास –

अभियुक्त -बीरु

1-मु0अ0सं0 684/2011 धारा 109/41 भादवि थाना आगरा ।
2-मु0अ0सं0 450/18 धारा 60 EX ACT थाना महरौनी जिला ललितपुर ।
3-मु0अ0सं0 29/23 धारा 380/411 भादवि थाना जीआरपी ललितपुर अनुभाग झाँसी ।
4- मु0अ0सं0 109/23 धारा 414 भादवि थाना जीआरपी ललितपुर अनुभाग झाँसी ।

अभियुक्त -संदीप

1-मु0अ0सं0 254/2013 धारा 21/22 NDPS ACT थाना जीआरपी झांसी।
2-मु0अ0सं0 451/18 धारा 60 EX ACT थाना महरौनी जिला ललितपुर ।
3-मु0अ0सं0 29/23 धारा 380/411 भादवि थाना जीआरपी ललितपुर अनुभाग झाँसी ।
4-मु0अ0सं0 109/23 धारा 414 भादवि थाना जीआरपी ललितपुर अनुभाग झाँसी ।

अभियुक्त -आजाद

1-मु0अ0सं0 29/2023 धारा 380/411 भादवि थाना जीआरपी ललितपुर झांसी l
3- मु0अ0सं0 109/23 धारा 414 भादवि थाना जीआरपी ललितपुर अनुभाग झाँसी ।

बरामदगी का विवरण –

1-एक अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन सैमसंग रंग काला ।
2- एक अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन वीवो रंग काला ।
3- एक अदद एन्ड्रायड मोबाइल फोन ओप्पो रंग काला ।
4- एक अदद कीपैड मोबाइल फोन जिओ रंग काला ।
5- एक अदद पर्स ब्राउन कलर जिसमें दो आधार कार्ड व 90 रुपये नगद बरामद।

अपराध करने का तरीका-

अभियुक्तगणों द्वारा संगठित होकर ट्रेन एवं प्लेटफार्म पर आने जाने वाले यात्रियों का कीमती सामान व मोबाइल फोन आदि चोरी करना ।

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम-

1-प्रभारी नि0 श्री नवीन कुमार जीआरपी थाना ललितपुर अनुभाग झाँसी ।
2- उ0नि0 श्री बलराम सिंह जीआरपी थाना ललितपुर अनुभाग झाँसी ।
3-हे0का0 कैलाश नारायण जीआरपी थाना ललितपुर अनुभाग झाँसी ।
4-का0 प्रभात कुमार जीआरपी थाना ललितपुर अनुभाग झाँसी ।
5-का0 साहब सिंह जीआरपी थाना ललितपुर अनुभाग झाँसी।

टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *