
घर भोज कार्यक्रम में डीजे पर नाचने को लेकर हुए विवाद में चाकू लगने से एक की मौत
बस्ती।। जनपद अंतर्गत गौर थाना क्षेत्र के सरदहा हरिनरायणपुर गांव में बीती रात डीजे पर नाचने झूमने को लेकर मामूली विवाद के चलते एक की मौत का मामला सामने आया है।

मिली जानकारी के अनुसार गौर थाना क्षेत्र के सरदहा हरिनरायणपुर में बीती रात एक व्यक्ति के यहां घर भोज का कार्यक्रम था। जिसमें डीजे साउंड सिस्टम लगाया गया था।
महिलाएं और पुरुष सभी उस पर डांस कर रहे थे डांस देखने के दौरान कुछ लोगों की युवक चंद्रभान से मारपीट हो गई।
विवाद के दौरान चंद्रभान के सीने पर चाकू लगने से घटनास्थल पर ही चंद्रभान की मौत हो गई।
घटना की सूचना पर पहुंची गौर पुलिस की टीम ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही में जुट गई।

सूचना पर पहुंचे सीईओ शेषमणि उपाध्याय एवं थाना प्रभारी राजकुमार पाण्डेय ने गांव के लोगों से घटना के बारे में जानकारी हासिल की। गांव में इस घटना से सनसनी फ़ैल गई।मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और सीओ व थाना प्रभारी द्वारा मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
Report
Mohammad Ahmad