
झांसी दिनांक 04.07.2023
झांसी ।मण्डलायुक्त महोदय, जिलाधिकारी महोदय व नगर आयुक्त, झाँसी के द्वारा दिये गये निर्देशों के अनुपालन में आज दिनांक 04.07.2023 को हेमचन्द्र सिंह गौतम, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) प्रथम श्री सुरेन्द्र कुमार अग्रवाल, यात्री / मालकर अधिकारी श्री दीपक सिंह, यात्री / मालकर अधिकारी तथा जगदम्बा प्रसाद, यातायात निरीक्षक, झाँसी के सहयोग से शहर के विभिन्न चौराहो पर यथा सीता होटल के पास, ईलाइट चौराहे के पास, रेलवे स्टेशन रोड पर अनधिकृत रुप से नो पार्किंग में खड़ी तथा अनधिकृ त रूप से संचालित निजी वाहनों को मोटरयान के विभिन्न अभियोगों में निरुद्ध / चालान की कार्यवाही की गयी। इस अभियान के तहत 18 वाहनों के चालान व 10 वाहनों को थाने में निरुद्ध किया गया। साथ ही वाहन स्वामियों को निर्देश दिये गये यदि आप द्वारा बिना व्यावसायिक रुप में पंजीकृत कर वाहन का संचालन किया जाता है तो प्रभावी कार्यवाही की जायेगी। साथ ही यह कार्यवाही अनवरत रुप से जारी रहेगी।
टीम मानवाधिकार मीडिया से ब्यूरो रिपोर्ट झांसी।