कोसरिया गांड़ा समाज के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों नें ली शपथ

छत्तीसगढ़

दुर्गूकोंदल। कोसरिया गांड़ा समाज के नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष और मनोनीत कार्यकारिणी ने 4जुलाई को दुर्गूकोंदल में शपथ लिया। शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव थे, विशिष्ट अतिथि सर्व आदिवासी समाज के प्रदेश उपाध्यक्ष ललित नरेटी, जिला पंचायत सदस्य अमिता उइके, ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शोपसिंग आचला थे, विशेष अतिथि गांड़ा समाज के पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष उमाकांत टांडिया, पूर्व संरक्षक कलाराम कुलदीप, प्रहलाद गंधर्व, जिला अध्यक्ष भानुप्रतापपुर ईश्वर टांडिया, जिलाध्यक्ष कांकेर धन्नूराम बघेल, जिला अध्यक्ष गरियाबंद रमेश गंधर्व, जिलाध्यक्ष धमतरी मनबोध कुलदीप, जिलाध्यक्ष बालोद देवप्रसाद कुलदीप थे। इस अवसर मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष हेमंत ध्रुव ने कहा अच्छा अवसर है, जब समाज के नवनिर्वाचित प्रांतीय अध्यक्ष कन्हैयालाल कचलाम और उनकी कार्यकारिणी ने शपथ लिया। सच में समाज के प्रत्येक व्यक्ति को समाज हित में आगे आना चाहिए। समाज सबको लेकर चलने से उन्नति करती है, सामाजिक उत्थान के लिए शिक्षित समाज के निर्माण के लिए कार्य करना चाहिए। कोसरिया गांड़ा समाज के पदाधिकारी आज से समाज के उत्थान के दिशा में कार्य करना प्रारंभ करें। और सभी लोगों को एक सूत्र में बांध कर रखें। सर्व आदिवासी समाज प्रदेश उपाध्यक्ष ललित नरेटी ने गांड़ा ने गांड़ा समाज के इतिहास का उल्लेख करते कहा कि गांड़ा जागरूक समाज है, प्राचीन समय में कपड़ा बनाने का अविष्कार किया है, तो गांड़ा समाज ने किया है। गांड़ा समाज ने कपड़ा बनाने की कला भी सिखाई है, भारत को विश्व गुरु बनाने में गांड़ा समाज का महत्वपूर्ण योगदान है,  गांड़ा समाज की संस्कृति गांड़ा बाजा से भी जुड़ी है। गांड़ा समाज को अपने संस्कृति का संरक्षण करते हुए शिक्षित समाज के निर्माण में काम करना चाहिए। जिला पंचायत सदस्य अमिता उइके और ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष शोपसिंग आचला ने कहा कि गांड़ा समाज की पहचान बुद्धिजीवी समाज होती है, गांव में और मानव समाज में अलग ही पहचान है। कोसरिया गांड़ा समाज के पदाधिकारियों ने शपथ लिया है, हम आशा करते हैं, कि वर्तमान पदाधिकारी समाज को ऊंचाइयों तक ले जायेंगे। पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष उमाकांत टांडिया, पूर्व संरक्षक कलाराम कुलदीप ने कहा है, समाज में सबका साथ और सबका सुझाव जरूरी है। समाज के व्यक्ति ये ना समझें कि पदाधिकारी ही सबकुछ हैं। समाज के लोगों का साथ सतत् जरूरी है। समाज में प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव वोटिंग पद्धति से हुआ। कन्हैया लाल कचलाम प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित हुए। आज प्रदेश अध्यक्ष ने शपथ लिया और अपने कार्यकारिणी का घोषणा किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष कन्हैयालाल कचलाम के कार्यकारिणी ने भी शपथ लिया। हम सब वर्तमान प्रदेश पदाधिकारियों को सहयोग करें। गांड़ा समाज के नवनिर्वाचित  प्रदेश अध्यक्ष कन्हैयालाल ने   उपाध्यक्ष अनुसूईया सोनवानी, उपाध्यक्ष नरेंद्र कुलदीप, उपाध्यक्ष मिलन नेताम, संरक्षक कलाराम कुलदीप, उमाकांत टांडिया, टीकम टांडिया, प्रहलाद गंधर्व, सचिव आनंद माहवे, कोषाध्यक्ष लीलाप्रसाद कुलदीप, सहसचिव – डोमेन्द ग्वालवंशी, मीडिया प्रभारी महेंद्र गंधर्व, ललित चालकी, कार्यकारिणी सदस्य चंद्रभान बघेल, दिनेश कुलदीप नारद चालकी,केजूराम बघेल, कमल सोनवानी, सलाहकार – राधेश्याम टांडिया, विष्णु उयके चिंताराम नागवंशी, विशेषवर टेकाम को मनोनित किया गया है। शपथग्रहण समारोह इस अवसर पूर्व प्रांतीय सचिव रमेश कुलदीप, शंकर नागवंशी, गिरधर टांडिया, विष्णु कुलदीप, परमानंद कुलदीप, महेंद्र गंधर्व, मनोज टांडिया, धनराज टांडिया, श्याम कचलाम, लीलाप्रसाद कुलदीप, प्रेमलाल ग्वालवंशी, राजेन्द्र बेसरा, प्राणसिंग टांडिया, गौकरण कुलदीप, युवक कांग्रेस भानुप्रतापपुर विधानसभा अध्यक्ष आकाश यदु, नारद चालकी सहित बड़ी संख्या में कोसरिया गांड़ा समाज के प्रबुद्धजन उपस्थित थे। संचालन कोसरिया गांड़ा समाज के ब्लाक सचिव शंकर नागवंशी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *